{"_id":"68c5dc7041b2a6368a0933e9","slug":"the-youth-were-driving-the-car-at-high-speed-by-blowing-horn-when-stopped-they-clashed-with-police-na-news-c-8-1-hld1010-636160-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: हूटर बजाकर तेज रफ्तार दौड़ा रहे थे कार, रोका तो पुलिस से ही भिड़ गए युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: हूटर बजाकर तेज रफ्तार दौड़ा रहे थे कार, रोका तो पुलिस से ही भिड़ गए युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन

कालाढूंगी में पुलिस के रोकने पर हंगामा करते युवक। संवाद
- फोटो : कालाढूंगी में पुलिस के रोकने पर हंगामा करते युवक। संवाद
विज्ञापन
कालाढूंगी (नैनीताल)। नैनीताल रोड पर हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार दौड़ते तीन वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया जबकि वाहनों में सवार आठ युवकों का चालान कर दिया। हालांकि इस बीच वे खुद को यूपी के एक विधायक का रिश्तेदार बताते हुए रौब झाड़ते रहे, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी।
शनिवार शाम राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि नैनीताल रोड पर स्कॉर्पियो, थार और फॉर्च्यूनर हूटर बजाते हुए तेज गति से कालाढूंगी की ओर आ रही हैं। इस पर कालाढूंगी पुलिस ने नैनीताल तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका। इस पर तीनों कारों में सवार आठ लोग नीचे उतर आए और पुलिस से बदसलूकी करने लगे। चेकिंग टीम ने जब वाहनों के कागजात मांगे तो वे यूपी के किसी विधायक के रिश्तेदार होने का हवाला देते हुए पुलिस से ही भिड़ गए। इस पर पुलिस तीनों वाहनों को थाने ले आई।
कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि वाहनों पर हूटर लगे थे और शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी थी। तीनों वाहन सीज कर दिए गए हैं। साथ ही पुलिस से बदसलूकी करने पर यूपी के संत कबीर नगर निवासी आदित्य विक्रम शाह, रायबरेली निवासी साहिल सिंह, गोरखपुर निवासी हर्ष शाही, गोमतीनगर लखनऊ निवासी लकी यादव, अजीतमल औरैया निवासी शाश्वत प्रकाश, बक्सर बिहार निवासी विशाल राय, अमेठी निवासी ऋषभ देव और सिंगरोली मध्य प्रदेश निवासी आदित्य कुमार शाह का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। संवाद

Trending Videos
शनिवार शाम राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि नैनीताल रोड पर स्कॉर्पियो, थार और फॉर्च्यूनर हूटर बजाते हुए तेज गति से कालाढूंगी की ओर आ रही हैं। इस पर कालाढूंगी पुलिस ने नैनीताल तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका। इस पर तीनों कारों में सवार आठ लोग नीचे उतर आए और पुलिस से बदसलूकी करने लगे। चेकिंग टीम ने जब वाहनों के कागजात मांगे तो वे यूपी के किसी विधायक के रिश्तेदार होने का हवाला देते हुए पुलिस से ही भिड़ गए। इस पर पुलिस तीनों वाहनों को थाने ले आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि वाहनों पर हूटर लगे थे और शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी थी। तीनों वाहन सीज कर दिए गए हैं। साथ ही पुलिस से बदसलूकी करने पर यूपी के संत कबीर नगर निवासी आदित्य विक्रम शाह, रायबरेली निवासी साहिल सिंह, गोरखपुर निवासी हर्ष शाही, गोमतीनगर लखनऊ निवासी लकी यादव, अजीतमल औरैया निवासी शाश्वत प्रकाश, बक्सर बिहार निवासी विशाल राय, अमेठी निवासी ऋषभ देव और सिंगरोली मध्य प्रदेश निवासी आदित्य कुमार शाह का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। संवाद