{"_id":"68b1c9b671492571ec042884","slug":"uncle-and-nephew-got-into-fight-over-tenant-in-noida-viral-video-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"किराएदार के विवाद में झगड़ा: चाचा-भतीजे के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर बरसाए, 44 सेकेंड का वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किराएदार के विवाद में झगड़ा: चाचा-भतीजे के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर बरसाए, 44 सेकेंड का वीडियो वायरल
माई सिटी रिपोर्टर, नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 29 Aug 2025 09:10 PM IST
विज्ञापन
सार
बहलोलपुर गांव में किराएदार को लेकर चाचा और भतीजे के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट का 44 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

चाचा-भतीजे के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बहलोलपुर गांव में किराएदार को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। जहां चाचा-भतीजे के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्ष से कई और भी शामिल थे। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Trending Videos
बहलोलपुर में रहने वाले संजय यादव और महेश यादव भाई हैं। पड़ोस में ही इनके चाचा शीशपाल भी रहते हैं। संजय यादव के घर में रहने वाला एक युवक फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करता है। 18 अगस्त को उस युवक के साथ शीशपाल के लड़के ने शराब पीकर मारपीट कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी जानकारी जब संजय और महेश को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत शीशपाल से की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनोंं पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का 44 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में एक युवक हाथ में डंडे से महिला की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान ईंट व पत्थर से मारते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और इसकी कोई शिकायत नहीं की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पाुलिस ने संज्ञान लेकर संजय यादव को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।