{"_id":"5fef68db8ebc3e41a605d0e0","slug":"versha-selected-as-a-flying-officer-in-airforce-mewat-news-noi557329498","type":"story","status":"publish","title_hn":"वर्षा छोक्कर का भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पर चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वर्षा छोक्कर का भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पर चयन
विज्ञापन
वर्षा छोक्कर
- फोटो : Mewat
विज्ञापन
वर्षा का वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयन, ग्रामीणों ने खुशी जताई
नूंह। नूंह खंड के गांव उजीना की बेटी वर्षा छोक्कर का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। वर्षा के चयन पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वर्षा के पिता अशोक भी एयर फोर्स में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। वहीं दादा महिपाल भी भारतीय सेना से कैप्टन पद से रिटायर हुए हैं। परिवार से वर्षा ने यह उपलब्धि प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
जैसे ही गांव व क्षेत्र के लोगों को इस बारे में पता चला तो उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। ब्लाक समिति सदस्य मुनेश फौजी, समाजसेवी ममता देवी, राणा कुंवर बलजीत सिंह, मंजू लता, ज्ञानचंद आर्य, गोपाल शर्मा, अमित एडवोकेट व सोमदत शर्मा ने वर्षा की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। परिजनों के अनुसार वर्षा मेधावी छात्रा के साथ अच्छी खिलाड़ी भी रही हैं। विश्वविद्यालय स्तर पर अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर खेलों में कई पदक हासिल किए हैं।
बता दें कि वर्षा सैनिक परिवार से संबंध रखती हैं। परिवार में चौथी पीढ़ी समाज, गांव और मेवात का नाम रोशन कर रही है। वर्षा अभी चेन्नई में अपने पिता के साथ हैं, जबकि दादा महिपाल व परिवार के अन्य सदस्य गांव उजीना में ही है।
Trending Videos
नूंह। नूंह खंड के गांव उजीना की बेटी वर्षा छोक्कर का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। वर्षा के चयन पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वर्षा के पिता अशोक भी एयर फोर्स में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। वहीं दादा महिपाल भी भारतीय सेना से कैप्टन पद से रिटायर हुए हैं। परिवार से वर्षा ने यह उपलब्धि प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
जैसे ही गांव व क्षेत्र के लोगों को इस बारे में पता चला तो उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। ब्लाक समिति सदस्य मुनेश फौजी, समाजसेवी ममता देवी, राणा कुंवर बलजीत सिंह, मंजू लता, ज्ञानचंद आर्य, गोपाल शर्मा, अमित एडवोकेट व सोमदत शर्मा ने वर्षा की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। परिजनों के अनुसार वर्षा मेधावी छात्रा के साथ अच्छी खिलाड़ी भी रही हैं। विश्वविद्यालय स्तर पर अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर खेलों में कई पदक हासिल किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि वर्षा सैनिक परिवार से संबंध रखती हैं। परिवार में चौथी पीढ़ी समाज, गांव और मेवात का नाम रोशन कर रही है। वर्षा अभी चेन्नई में अपने पिता के साथ हैं, जबकि दादा महिपाल व परिवार के अन्य सदस्य गांव उजीना में ही है।