हाथ में कृष्ण, मुंह पर अल्लाह: सीमा हैदर का एक और वीडियो वायरल, देखें अब क्या बोली सचिन की संगिनी
तोहफा देने वाले शख्स ने बॉक्स को कई स्तर पर पैक किया हुआ था। जिसे देख सीमा कहती है, 'हाय अल्लाह कितनी पैकिंग की है।' बस क्या था लोग यह सुन चौक गए।
विस्तार
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया। सिर पर माता की चुनरी और हरी साड़ी पहनकर सीमा हैदर राधा बनी दिखाई दी। सीमा ने बॉलीवुड के गाने पर जमकर डांस किया। इसके बाद सीमा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तानी महिला के मुंह से अल्लाह कहते सुनाई दे रहा है। लोगों ये सुनकर चौंक गए, क्योंकि सीमा खुद को हिंदू बताती है और इसे साबित करने के लिए उसने तमाम हिंदू त्योहार मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किए हैं।
हुआ कुछ यूं कि सीमा को इन दिनों सीमा को कई लोग तोहफे दे रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान से एक शख्स ने उन्हें तोहफे के तौर पर भगवान कृष्ण की एक मूर्ति भेंट की। मूर्ति को एक बॉक्स में पैक कर के दिया गया था। इसी को लेकर सीमा ने एक वीडियो बनाया। वीडियो में सीमा का पति सचिन मीणा बॉक्स खोलते हुए नजर आ रहा है।
A post shared by ❤️Seema Haider Sachin ❤️ (@_seema__haider__sachin)
तोहफा देने वाले शख्स ने बॉक्स को कई स्तर पर पैक किया हुआ था। जिसे देख सीमा कहती है, 'हाय अल्लाह कितनी पैकिंग की है।' बस क्या था लोग यह सुन चौक गए। हालांकि जब सचिन ने बॉक्स को खोला तो उसमें से भगवान कृष्ण की एक मूर्ति निकलती है। इसके बाद कहती है मेरे कान्हा जी आए हैं मेरे पास और भेजने वाले शख्स का शुक्रिया अदा करती है।
इससे पहले पोस्ट की गई वीडियो में सीमा ने बॉलीवुड गाने, 'जो है अलबेला मद नैनों वाला, जिसकी दीवानी वृज की हर वाला वह कृष्णा है।' बता दें कि जन्माष्टमी के त्योहार पर सीमा हैदर को प्रेमी सचिन मीणा ने गिफ्ट भी दिया था। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और राधा की मूर्ति थी। सीमा ने सचिन द्वारा दिए गए गिफ्ट और राधा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की।
इससे पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने रक्षाबंधन का त्योहार भी पूरे भाव के साथ मनाया था। सचिन के रबूपुरा वाले घर पर वकील एपी सिंह पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीमा और सचिन समेत परिवार के सदस्यों के बीच राखी का पर्व मनाया था। सीमा हैदर ने एपी सिंह को राखी बांधी थी, इतना ही नहीं सीमा ने बड़े भाई के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था।