सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Young man attacked with 20 blows in road during wedding procession due to old enmity

ग्रेटर नोएडा की बरात में खूनी बदला: 11 सेकंड में युवक पर 20 से अधिक वार, ICU में भर्ती; अज्ञात समेत 64 पर FIR

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 24 Jan 2026 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार

ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक बारात के दौरान पुरानी रंजीश में हमलावरों ने लाठी-डंडों, सरिया, हॉकी स्टिक और असलहों से ताबड़तोड़ हमला किया। बीच सड़क एक युवक को गिराकर मात्र 11 सेकंड में 20 से अधिक वार किए। जिसमें  छह लोग घायल हो गए।

Young man attacked with 20 blows in road during wedding procession due to old enmity
बरात में जानलेवा हमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोतवाली दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में शुक्रवार शाम एक बरात के दौरान पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। चढ़त की रस्म के समय पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने लाठी-डंडों, सरिया, लोहे की रॉड और असलहों से लैस होकर बराती पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच सड़क पर एक युवक को गिराकर मात्र 11 सेकेंड के भीतर उस पर 20 से अधिक वार किए गए। इस दौरान बचाव में आए उसके परिजनों को भी बेरहमी से पीटा गया। हमले में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos


घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव से रामपुर फतेहपुर आई बरात के दौरान हुई। बराती पक्ष में जगनपुर निवासी देशराज (82), उनके तीन बेटे देवेंद्र, राजेंद्र और वीरेंद्र, भाई जगदीश (72) तथा भतीजे श्रीनिवास और अजीत शामिल थे। बताया गया कि इनकी गांव के ही लीला पुत्र जगपाल के परिवार से वर्षों पुरानी रंजिश चली आ रही है। मई 2025 में भी इसी पक्ष ने देशराज के परिवार पर जानलेवा हमला किया था, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी अदावत के चलते आरोपी पहले से मौके पर घात लगाकर बैठे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


शाम करीब साढ़े छह बजे बराती चढ़त की मिलाई के लिए सड़क पर खड़े थे। तभी लाठी, सरिया, हाकी, रॉड और असलहों से लैस करीब चार दर्जन लोग अचानक टूट पड़े। आरोपियों ने घेरकर देशराज और उनके परिजनों पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। एक युवक को सड़क पर गिराकर छह लठैतों ने उस पर 11 सेकेंड में 20 से 25 वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। बचाने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

आधे घंटे तक सड़क पर तांडव चलता रहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधे घंटे तक सड़क पर तांडव चलता रहा। बरात में शामिल लोग और राहगीर सहमे खड़े तमाशबीन बने रहे। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटाई। हमलावर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

हमले में देशराज गंभीर रूप से घायल हैं। वीरेंद्र के दोनों पैरों और सिर में गंभीर चोट आई है। राजेंद्र के सिर, दोनों हाथ-पैर और कान में गहरी चोटें हैं। श्रीनिवास की पसलियों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है, जबकि जगदीश के सिर और पैर में तथा अजीत के हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को पहले दादरी से ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। आरोपियों के तांडव से कुछ वाहनों को भी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस न पहुंचती तो हालात और भयावह हो सकते थे। पुरानी रंजिश के चलते इस तरह खुलेआम सड़क पर हुई हिंसा ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की बात कह रही है।

पुलिस ने 49 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत दर्ज किया मामला
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 49 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, अवैध हथियार रखने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट में लीला पुत्र जगपाल, बलबीर, तेजपाल, सतवीर, जगन, मदन, कृष्ण, जितेंद्र, वीरे, राजीव, राजू, भूपेंद्र, साबू, प्रीत, विनीत, सुमित, अजीत, सोनू, मोनू, सतीश, गौरव, सौरव, योगेश, हरेन्द्र, राजेंद्र, अभिषेक, अभितोष, तनिष्क, नीरज, बिजेंद्र, लाला उर्फ राजकुमार सहित अन्य को नामजद किया गया है। आरोप है कि कुछ के हाथों में पिस्टल और राइफल भी थीं, जबकि अन्य लाठी, हाकी और सरिया से लैस थे।

कैलाश अस्पताल में भर्ती है घायल
घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि रामपुर फतेहपुर गांव में बरात के दौरान दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed