{"_id":"666ae4d638606427600076d1","slug":"young-man-committed-suicide-due-to-mental-stress-in-greater-noida-surajpur-2024-06-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Noida Suicide: 18 साल के युवक ने की आत्महत्या, परिवार को नहीं था अंदाजा, बेटा उठा लेगा ऐसा खौफनाक कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida Suicide: 18 साल के युवक ने की आत्महत्या, परिवार को नहीं था अंदाजा, बेटा उठा लेगा ऐसा खौफनाक कदम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 13 Jun 2024 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक अपनी मां और चचेरे भाई, भाभी के साथ रहता था। निजी कंपनी में काम करता था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
थाना सूरजपुर क्षेत्र में बुधवार की रात मानसिक रूप से परेशान रवि सेन (18) ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से हरदोई का रहने वाला रवि सेन ग्रेटर नोएडा में निजी कंपनी में काम करता था। वह सूरजपुर में ज्ञानदीप स्कूल के पास अपनी मां, चचेरे भाई, भाभी, बुआ आदि अन्य परिजनों के साथ रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को रवि सेन ने सबके साथ खाना खाया। उस समय तक किसी को कुछ अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा सकता है। खाना खाने के बाद रवि नीचे अपने कमरे में आ गया।
बृहस्पतिवार को जब परिवार के अन्य लोग सुबह उठे तो रवि के कमरे में पंखे से उसका शव लटकते देखा। पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रवि काफी समय से नौकरी और व्यक्तिगत कारणों से परेशान चल रहा था। यह बात कई बार उसने परिवार में बताई तो उससे कहा गया कि ज्यादा मत सोचा करो। इसके बाद भी रवि मानसिक परेशानी से उबर नहीं सका। रवि की मौत के बाद परिवार में मातम छाया है।