{"_id":"691d577b21a52ce096002bbd","slug":"youth-arrested-with-fake-id-of-raw-officer-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फर्जी रॉ अफसर ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार, जज भी न पहचान पाई असली चेहरा और कर ली शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फर्जी रॉ अफसर ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार, जज भी न पहचान पाई असली चेहरा और कर ली शादी
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:07 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने देर रात ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को रॉ अधिकारी और कभी-कभी आर्मी मेजर के रूप में पेश करता था।
विज्ञापन
आरोपी युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को रॉ अफसर बताकर लोगों को शिकार बनाता था। उसने एक महिला जज को अपने जाल में फंसाकर उससे शादी भी कर ली थी। रॉ अफसर की फर्जी आईडी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
आरोपी के पास से अलग-अलग नाम से कई मतदाता पहचान पत्र, साथ ही 17 अलग-अलग नामों के एग्रीमेंट, दो आधार कार्ड, 3 वोटर आईडी कार्ड, दो फर्जी आईडी, 20 विभिन्न बैंक की चेकबुक, 8 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए। आरोपी सुनीत कुमार निवासी अजोई थाना भगवानपुर वैशाली बिहार का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, आरोपी खुद को रॉ अधिकारी और कभी-कभी आर्मी मेजर के रूप में पेश करता था। आरोप है कि उसने झूठी पहचान से लोगों को ठगने की साजिश रची। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने एक महिला जज को भी धोखे में रखकर उनसे शादी कर ली थी। उस महिला की तैनाती बिहार के छपरा में है। पुलिस ने जब सुनील की पत्नी से फोन करके जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनके पति गृह मंत्रालय में कार्यरत हैं।