{"_id":"647043aba0d89c68a8000f12","slug":"now-traveling-in-delhi-metro-soon-with-smartphone-afc-gate-will-open-as-soon-as-you-scan-qr-code-2023-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Metro: मेट्रो में जल्द स्मार्ट फोन से सफर, क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुल जाएगा एएफसी गेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Metro: मेट्रो में जल्द स्मार्ट फोन से सफर, क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुल जाएगा एएफसी गेट
सर्वेश कुमार, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 26 May 2023 10:59 AM IST
सार
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही मेट्रो में स्मार्ट फोन से सफर होगा। डीएमआरसी जल्द ही अपने यात्रियों के लिए मोबाइल एप लांच करेगा। गंतव्य स्टेशन से निकलते वक्त दोबारा क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपके खाते से किराये की राशि कट जाएगी।
विज्ञापन
delhi metro
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
मेट्रो में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड, टोकन या पेपर क्यूआर टिकट नहीं है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं। अब सफर के लिए केवल एक एंड्रायड फोन आपके पास होना चाहिए। किसी भी स्टेशन पर प्रवेश करने के लिए गेट पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। स्मार्ट फोन गंतव्य तक का किराया बताएगा।
गंतव्य स्टेशन से निकलते वक्त दोबारा क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपके खाते से किराये की राशि कट जाएगी। इससे यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में इंतजार करना होगा और न ही नकदी लेन-देन की जरूरत होगी।.दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) जल्द ही अपने यात्रियों के लिए मोबाइल एप लांच करेगा।
इसमें यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते ही सभी जरूरी विकल्पों को शामिल किया जाएगा। अगर वॉलेट भूल गए फिर भी आप अपने मोबाइल से मेट्रो में पूरे दिन कहीं भी निर्बाध सफर कर सकेंगे। क्यूआर कोड से ही आपकी यात्रा के लिए किराया तय होगा और इससे ही आप स्टेशन में प्रवेश या निकास कर सकेंगे।
हाल ही में हुई है पेपर क्यूआर टिकट की शुरुआत
दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में पेपर क्यूआर टिकट की शुरुआत की। इसकी सफलता और यात्रियों को पेश आ रही परेशानियों को देखते हुए मोबाइल से यात्रियों को सफर करने की सुविधा देने की तैयारी है। डीएमआरसी के मुताबिक नए एप तैयार किया जा रहा है। जून में इसे यात्रियों के लिए लॉन्च कर दिए जाने की उम्मीद है।
Trending Videos
गंतव्य स्टेशन से निकलते वक्त दोबारा क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपके खाते से किराये की राशि कट जाएगी। इससे यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में इंतजार करना होगा और न ही नकदी लेन-देन की जरूरत होगी।.दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) जल्द ही अपने यात्रियों के लिए मोबाइल एप लांच करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते ही सभी जरूरी विकल्पों को शामिल किया जाएगा। अगर वॉलेट भूल गए फिर भी आप अपने मोबाइल से मेट्रो में पूरे दिन कहीं भी निर्बाध सफर कर सकेंगे। क्यूआर कोड से ही आपकी यात्रा के लिए किराया तय होगा और इससे ही आप स्टेशन में प्रवेश या निकास कर सकेंगे।
हाल ही में हुई है पेपर क्यूआर टिकट की शुरुआत
दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में पेपर क्यूआर टिकट की शुरुआत की। इसकी सफलता और यात्रियों को पेश आ रही परेशानियों को देखते हुए मोबाइल से यात्रियों को सफर करने की सुविधा देने की तैयारी है। डीएमआरसी के मुताबिक नए एप तैयार किया जा रहा है। जून में इसे यात्रियों के लिए लॉन्च कर दिए जाने की उम्मीद है।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सुविधा से पहले मेट्रो में टोकन के बाद स्मार्ट कार्ड, पेपर क्यूआर टिकट, मोबाइल क्यूआर टिकट के बाद आखिरी चरण में रुपे कार्ड लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों के पास कई विकल्प होंगे। इस कार्ड से मेट्रो, पार्किंग और मॉल्स और मल्टीप्लेक्स में भी खरीदारी कर सकेंगे।
मोबाइल स्विच ऑफ होने से बढ़ जाएगी परेशानी, करना होगा इंतजार
स्मार्ट मोबाइल से मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को चार्जिंग का पूरा ध्यान करना होगा। अगर किसी स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन कर आप सफर के लिए रवाना हो जाते हैं। गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के पहले अगर मोबाइल स्विच ऑफ हो जाए तो बाहर निकलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। कुछ लाइन पर अब भी सभी मेट्रो में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा नहीं है।
स्मार्ट मोबाइल से मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को चार्जिंग का पूरा ध्यान करना होगा। अगर किसी स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन कर आप सफर के लिए रवाना हो जाते हैं। गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के पहले अगर मोबाइल स्विच ऑफ हो जाए तो बाहर निकलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। कुछ लाइन पर अब भी सभी मेट्रो में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा नहीं है।
सहूलियतें
एप डाउनलोड करने के बाद स्मार्ट फोन के जरिये बैंक खाता होगा जोड़ना
एप से तय होगा किराया भुगतान में नहीं आएगी दिक्कत
चंद सेकेंड में होगा स्कैन डिस्काउंट भी मिलेगा
पेपर क्यूआर टिकट की तरह इसके गुम होने का डर नहीं रहेगा।
एप से तय होगा किराया भुगतान में नहीं आएगी दिक्कत
चंद सेकेंड में होगा स्कैन डिस्काउंट भी मिलेगा
पेपर क्यूआर टिकट की तरह इसके गुम होने का डर नहीं रहेगा।