{"_id":"68f8e6bfff20d45fb4005b72","slug":"bhandara-distributed-in-the-ancient-shiva-temple-asthal-nuh-news-c-25-1-mwt1001-107201-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: प्राचीन शिव मंदिर अस्थल में बांटा भंडारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: प्राचीन शिव मंदिर अस्थल में बांटा भंडारा
विज्ञापन
विज्ञापन
नगीना। प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना के प्रांगण में गोवर्धन पर अन्नकूट का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष किशनचंद गुप्ता व सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया की गोवर्धन पर भगवान श्रीकृष्ण से विधिवत सर्व मंगल कार्येषु, सर्व सुख कार्येषु के निमित्त विधि विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना व प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया की कई दिनों से लगातार विभिन्न उत्सव, पर्व होने की वजह से घरों व बाजारों में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। उन व्यंजनों को खाने की वजह से पेट में कई प्रकार के विकार उत्पन्न हो जाते हैं। उन विकारों को दूर करने के लिए अन्नकूट के भंडारा का आयोजन किया गया। पंडित नंदकिशोर शर्मा व समाज सेवी रजत जैन ने पर्व की महत्ता बताई। इस अवसर पर पंडित बाबूराम शर्मा, नितिन दुबे, रोहित जैन, सुभाष गुप्ता, पंडित मुन्ना शर्मा, नेम चंद गोयल, घीसाराम सैनी, सचिन जैन, दिनेश सिंगला, राजू सिंगला, मोनू शर्मा, चमन सैनी, शुभ जैन, गोविन्द दुबे, दीपक गंभीर, दिन्ना सैनी, शिवा शर्मा, श्रीचंद साहू, ओमप्रकाश जैन आदि उपस्थित रहे।
-- -- -- -- -- -
फोटो कैप्शन- भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग।
Trending Videos
फोटो कैप्शन- भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग।