{"_id":"68f8e615dd69bc43720d0355","slug":"govardhan-puja-was-celebrated-with-great-pomp-in-the-district-annakut-was-distributed-in-the-temples-nuh-news-c-25-1-mwt1001-107197-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: जिले में धूमधाम से की गई गोवर्धन पूजा, मंदिरों में बंटा अन्नकूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: जिले में धूमधाम से की गई गोवर्धन पूजा, मंदिरों में बंटा अन्नकूट
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरा दिन जिले के मंदिरों में लगा तांता, जगह-जगह लगे भंडारे
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह/तावडू/फिरोजपुर झिरका। जिले में बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ गोवर्धन पूजा की गई। दिन के समय जिले के नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी अन्नकूट का प्रसाद तैयार कर वितरित किया गया। हरो ओर श्रीकृष्ण नाम गूंजा। नूंह के कैलाश मंदिर, गोपाल गौशाला, गायत्री मंदिर, राधा-कृष्ण शेखर मंदिर पुरानी अनाजमंडी, हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर, गरीबदास मंदिर, माता मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, खटीक मोहल्ला वाले मंदिर, आलदोका, उजीना, संगेल, इंडरी आदि गांवों के मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
गायत्री मंदिर के महंत राजेश मिश्रा, राममंदिर के पवन शर्मा, गोपाल गौशाला के महंत अनिल बरसाना, नगर के पुरोहित आचार्य श्याम सुंदर शास्त्री ने बताया कि ब्रज क्षेत्र से सटे मेवात जिले में गोवर्धन उत्सव बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। मेवात का अधिकांश भाग ब्रज क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि कार्तिक मास को त्योहारों का मास माना गया है और इस महीने में किए गए दान-पुण्य का फल दुगना मिलता है।
आचार्य ने कहा कि द्वापर युग में दीपावली के बाद जब भगवान श्रीकृष्ण ब्रज क्षेत्र में आए, तब भारी वर्षा हो रही थी। ब्रजवासियों की रक्षा के लिए भगवान ने अपनी कनिष्का उंगली पर गिरिराज पर्वत को उठा लिया। इंद्रदेव इसके कारण क्रोधित हुए और लगातार वर्षा करते रहे लेकिन जब उनका अहंकार टूटा, तो उन्होंने भगवान से क्षमा मांगी और वर्षा बंद कर दी। इसी घटना की स्मृति में ब्रजवासियों ने पत्तेदार सब्जियों, कढ़ी और अन्नकूट प्रसाद का भोग भगवान श्रीकृष्ण को लगाया था। तभी से यह अन्नकूट पर्व परंपरा के रूप में मनाया जाता है। जिले में गाय के गोबर से श्रीकृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाए हुए प्रतिमा बनाकर रात को लोगों ने पूजा की। वहीं, बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े तथा गांवों में खील-बतासे का प्रसाद घर-घर वितरित किया गया।
वहीं, तावडू नगर के प्राचीन देवी भवन, पंचमुखी नीलकंठ महादेव मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, बाबा केसरी दास बगीची तथा वार्ड 5 स्थित सीताराम सतीजा कॉलोनी और सर छोटू राम नगर स्थित शिव मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। अन्नकूट में कढ़ी, चावल, बाजरा और विभिन्न पत्तेदार सब्जियों से बना मिश्रित प्रसाद तैयार किया गया। मंदिरों में प्रसाद ग्रहण करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
-- -- -- -- -- -- -
फोटो: नगर के एक मंदिर परिसर में अन्नकूट प्रसाद लेने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
फोटो: गोपाल गौशाला नूंह में प्रसाद ग्रहण करते भक्तजन।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह/तावडू/फिरोजपुर झिरका। जिले में बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ गोवर्धन पूजा की गई। दिन के समय जिले के नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी अन्नकूट का प्रसाद तैयार कर वितरित किया गया। हरो ओर श्रीकृष्ण नाम गूंजा। नूंह के कैलाश मंदिर, गोपाल गौशाला, गायत्री मंदिर, राधा-कृष्ण शेखर मंदिर पुरानी अनाजमंडी, हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर, गरीबदास मंदिर, माता मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, खटीक मोहल्ला वाले मंदिर, आलदोका, उजीना, संगेल, इंडरी आदि गांवों के मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
गायत्री मंदिर के महंत राजेश मिश्रा, राममंदिर के पवन शर्मा, गोपाल गौशाला के महंत अनिल बरसाना, नगर के पुरोहित आचार्य श्याम सुंदर शास्त्री ने बताया कि ब्रज क्षेत्र से सटे मेवात जिले में गोवर्धन उत्सव बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। मेवात का अधिकांश भाग ब्रज क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि कार्तिक मास को त्योहारों का मास माना गया है और इस महीने में किए गए दान-पुण्य का फल दुगना मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आचार्य ने कहा कि द्वापर युग में दीपावली के बाद जब भगवान श्रीकृष्ण ब्रज क्षेत्र में आए, तब भारी वर्षा हो रही थी। ब्रजवासियों की रक्षा के लिए भगवान ने अपनी कनिष्का उंगली पर गिरिराज पर्वत को उठा लिया। इंद्रदेव इसके कारण क्रोधित हुए और लगातार वर्षा करते रहे लेकिन जब उनका अहंकार टूटा, तो उन्होंने भगवान से क्षमा मांगी और वर्षा बंद कर दी। इसी घटना की स्मृति में ब्रजवासियों ने पत्तेदार सब्जियों, कढ़ी और अन्नकूट प्रसाद का भोग भगवान श्रीकृष्ण को लगाया था। तभी से यह अन्नकूट पर्व परंपरा के रूप में मनाया जाता है। जिले में गाय के गोबर से श्रीकृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाए हुए प्रतिमा बनाकर रात को लोगों ने पूजा की। वहीं, बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े तथा गांवों में खील-बतासे का प्रसाद घर-घर वितरित किया गया।
वहीं, तावडू नगर के प्राचीन देवी भवन, पंचमुखी नीलकंठ महादेव मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, बाबा केसरी दास बगीची तथा वार्ड 5 स्थित सीताराम सतीजा कॉलोनी और सर छोटू राम नगर स्थित शिव मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। अन्नकूट में कढ़ी, चावल, बाजरा और विभिन्न पत्तेदार सब्जियों से बना मिश्रित प्रसाद तैयार किया गया। मंदिरों में प्रसाद ग्रहण करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
फोटो: नगर के एक मंदिर परिसर में अन्नकूट प्रसाद लेने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
फोटो: गोपाल गौशाला नूंह में प्रसाद ग्रहण करते भक्तजन।