{"_id":"68c1af91cec537272e0b85c1","slug":"instructions-given-for-disposal-of-pending-mutation-cases-nuh-news-c-25-1-mwt1001-106229-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: लंबित म्यूटेशन मामलों के निपटान के निर्देश दिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: लंबित म्यूटेशन मामलों के निपटान के निर्देश दिए
संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह
Updated Wed, 10 Sep 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नूंह। जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तहसीलों में लंबित म्यूटेशन और दाखिल-खारिज संबंधी मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए। उन्होंने जिले में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और प्रभावित करीब 189 गांवों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने, जनता से संवाद स्थापित करने और भूमि संबंधी शिकायतों, नामांतरण, पुन: सर्वेक्षण तथा न्यायालयों में लंबित मामलों को निर्धारित समयसीमा में निपटाने के निर्देश दिए। संवाद

Trending Videos