सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Nuh News ›   Jewellery worth crores stolen from a jewellers shop in Pinangwa town of Nuh

कैमरे को अंधा कर करोड़ों का माल साफ: हरियाणा में हैरतअंगेज चोरी, ज्वेलर्स की दुकान को कंगाल कर गए चोर; Video

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नूंह Published by: विकास कुमार Updated Sun, 28 Dec 2025 06:14 PM IST
सार

पुलिस मामले की जांच में जुटी है अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है और पूरी तरह से अभी यह भी आकलन नहीं किया गया है कि कितने के आभूषण दुकान से चोरी किए गए हैं, लेकिन यह जरूर है कि यह एक बड़ी वारदात हुई है और व्यापारियों में दहशत है।

विज्ञापन
Jewellery worth crores stolen from a jewellers shop in Pinangwa town of Nuh
गठरी में गहने लेकर जाते चोर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के नूंह जिले स्थित पिनंगवा कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित मैसर्स हरिओम ज्वेलर्स की दुकान से शनिवार रविवार की बीती देर रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस वारदात की सूचना दुकान मालिक को सुबह मिली जिसके बाद पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपने स्तर पर छानबीन शुरू कर दी।

Trending Videos

दुकान मालिक हरिओम पुत्र नत्थीलाल ने बताया कि मुख्य रूप से चांदी का सामान चोरी किया गया है, हालांकि कुल नुकसान करोड़ों में होने का अनुमान है। यह वारदात करीब साढ़े तीन बजे रात को अंजाम दी गई। चोरों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे कर उसे अंधा कर दिया, लेकिन पास के अन्य कैमरों में करीब आधा दर्जन चोर साफ दिखाई दे रहे हैं, जो जेवरात लेकर अनाज मंडी की तरफ भागते नजर आ रहे हैं। अनुमान है कि चोरों की कुल संख्या दर्जन भर के आसपास हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

चोरी की सूचना मिलते ही डीएसपी पुनहाना जितेंद्र सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम बुलाई। दुकान के बाहर तंग गली में भारी भीड़ जुट गई। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

पिनंगवा थाना पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर और उसके आधार पर शुरुआत में जुटाए सबूत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके में चोरी की इस बड़ी वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस वारदात की जांच के लिए टीमों को लगा दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है और पूरी तरह से अभी यह भी आकलन नहीं किया गया है कि कितने के आभूषण दुकान से चोरी किए गए हैं, लेकिन यह जरूर है कि यह एक बड़ी वारदात हुई है और व्यापारियों में दहशत है। पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि जल्द ही इस पूरी गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि बड़ी वारदात हुई है। जिसमें सीसीटीवी वीडियो में पता चला है कि छह संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। हादसे के बाद ही स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, कुल कितने रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं इसका आकलन किया जा रहा है। फिलहाल गलियों में पुलिस की तरफ से गस्त बढ़ाया जाएगा, उन्होंने लोगों से सहयोग करने का अपील की है। ज्यादा से ज्यादा बाइक राइडर लगाई जाएगी। जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगा दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed