{"_id":"68c1af6fbc88a511b603b6fb","slug":"miscreants-snatched-mobile-from-a-girl-riding-an-auto-nuh-news-c-25-1-mwt1001-106213-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: बदमाशों ने ऑटो सवार युवती से मोबाइल छीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: बदमाशों ने ऑटो सवार युवती से मोबाइल छीना
संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह
Updated Wed, 10 Sep 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तावड़ू। सदर थाना क्षेत्र में ऑटो में सवार संजना निवासी गांव सूंध से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मोबाइल और नकदी छीन ली। पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संजना ने पुलिस को बताया कि वह नूंह अदालत में एक वकील के पास असिस्टेंट के रूप में कार्यरत है। सोमवार सुबह तावड़ू बस स्टैंड से एक ऑटो से अदालत जा रही थी। नौ बजे के करीब जैसे ही ऑटो गांव सिलखो से पहले के रास्ते पर पहुंचा तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग गए। संजना ने बताया कि उसके मोबाइल फोन के कवर में 4,500 रुपये नकद भी रखे थे। संवाद

Trending Videos
संजना ने पुलिस को बताया कि वह नूंह अदालत में एक वकील के पास असिस्टेंट के रूप में कार्यरत है। सोमवार सुबह तावड़ू बस स्टैंड से एक ऑटो से अदालत जा रही थी। नौ बजे के करीब जैसे ही ऑटो गांव सिलखो से पहले के रास्ते पर पहुंचा तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग गए। संजना ने बताया कि उसके मोबाइल फोन के कवर में 4,500 रुपये नकद भी रखे थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन