{"_id":"66790630a4adabb4a00dc6fa","slug":"one-year-old-kidnapped-found-in-rajouri-garden-and-youth-attacked-with-knife-in-hari-nagar-2024-06-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तीन लाख में मासूम का सौदा: दिल्ली में एक साल का बच्चा अगवा, बिहार में मिला सुराग; हरि नगर में दूसरी वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तीन लाख में मासूम का सौदा: दिल्ली में एक साल का बच्चा अगवा, बिहार में मिला सुराग; हरि नगर में दूसरी वारदात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 24 Jun 2024 11:08 AM IST
सार
राजौरी गार्डन में अपहृत एक साल का बच्चा बरामद हो गया है। वहीं दूसरी तरफ हरि नगर में युवक पर चाकू से हमला हुआ है।
विज्ञापन
anuj crime
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी दिल्ली में बच्चा चोरी की एक वारदात सामने आई। जिसमें फूटपाथ से एक साल का बच्चा अगवा हो गया। जिसे अब दिल्ली पुलिस ने उसकी मां से मिलवा दिया है। राजौरी गार्डन इलाके के फूटपाथ से एक साल का बच्चा अगवा हो गया था।
Trending Videos
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली और दूसरे को उत्तर प्रदेश के गोंडा से गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने बच्चे को तीन लाख में एक महिला को बेचा। पुलिस ने सीतामढ़ी बिहार ने महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया। बच्चे की मां फुटपाथ पर समान बेचती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरि नगर इलाके में वारदात
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के ही हरि नगर इलाके में थप्पड़ मारने पर एक युवक को चाकू से गोद डाला। हालत नाजुक है। ई रिक्शा में सवारी बिठाने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।