सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Parliament Security Breach Accused fired smoke cans in front of police

Parliament Security Breach: आरोपियों ने पुलिस के सामने ही चलाए स्मोक केन, किरकिरी के बाद विभाग ने की आपात बैठक

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 14 Dec 2023 07:56 AM IST
सार

संसद के बाहर पुलिस के सामने ही नीलम व अमोल शिंदे ने पीले व लाल रंग के स्मोक केन चला दिए और पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई। पूरे घटनाक्रम के बाद गृह सचिव ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई।

विज्ञापन
Parliament Security Breach Accused fired smoke cans in front of police
प्रदर्शनकारियों को लेकर जाती पुलिस - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सबसे सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कड़े सुरक्षा इंतजाम के बावजूद लखनऊ निवासी सागर शर्मा और मैसूर निवासी डी. मनोरंजन संसद में जूते में छिपाकर स्मोक केन (धुआं बम) लेकर घुसने में कामयाब हो गए। वहीं, संसद के बाहर पुलिस के सामने ही नीलम व अमोल शिंदे ने पीले व लाल रंग के स्मोक केन चला दिए और पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई। पूरे घटनाक्रम के बाद गृह सचिव ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई। साथ ही, गृह मंत्रालय ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।

Trending Videos

किरकिरी होने के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुला ली। खुफिया विभाग, पुलिस की स्पेशल सेल व अन्य एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ कर रहीं हैं। देर रात पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सागर शर्मा व डी मनोरंजन से स्पेशल सेल लोधी कॉलोनी में और नीलम व अमोल से संसद मार्ग थाने में खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। चारों ने मोबाइल व अन्य सामान फरार आरोपियों के पास छोड़ रखे थे। सुबह दिल्ली पहुंचने से पहले सभी ने रात गुरुग्राम में गुजारी थी। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी किस संगठन से जुड़े हुए हैं और मकसद क्या था? कहीं इनके संबंध खालिस्तान समर्थकों से तो नहीं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों की बैठक बुलाई। सीआरपीएफ के डीजी भी मौके पर पहुंचे।  बताया जा रहा है कि नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा नहीं लिया था।

ललित की तलाश में दबिश
पुलिस छठे आरोपी ललित झा की तलाश में दिल्ली, गुरुग्राम व नोएडा में दबिश दे रही है। चारों आरोपियों ने ललित को अपने मोबाइल व अन्य सामान दे दिया था। ललित सभी के मोबाइल लेकर गायब है। आरोपियों के मोबाइलों से काफी कुछ खुलासा होने की संभावना है।

सांस लेने में होती है दिक्कत
अमूमन धुआं बम या स्मॉग केन का इस्तेमाल शादी-जश्न या त्योहार के दौरान होता है। गत्ते के पतले गोल डिब्बे में रंगों के साथ कुछ केमिकल को मिलाकर इसे बनाया जाता है। इसके ढक्कन के ऊपर एक तार लगा रहता है जिसे खींचते ही स्मॉग केन से रंगीन धुआं निकलने लगता है। इससे सांस लेने में दिक्कत होती है।

खामोशी से बैठे थे दोनों संदिग्ध 
लोकसभा की दर्शक दीर्घा में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मोहन दानप्पा ने कहा कि हम लोकसभा की कार्यवाही देखने आए थे। सभी लोग चुपचाप बैठे थे। अचानक दो प्रदर्शनकारी उठे और गैलरी से कूद कर सदन कक्ष में चले गए। इसके बाद सांसदों में अफरा-तफरी मच गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed