संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: आरोपियों की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ी, पुलिस को जांच पूरी करने के लिए मिला समय
दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में अपनी जांच पूरी करने के लिए और समय मांगा। कोर्ट ने पुलिस को 30 दिन का और समय दिया है। पुलिस ने जांच पूरी करने के लिए और समय बढ़ाने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया।
विस्तार
संसद की सुरक्षा सेंध मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी 6 आरोपी की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ा दी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने अदालत से कहा कि उसे जांच पूरी करने के लिए 45 दिन का समय चाहिए।
Parliament security breach case | The court granted 30 days more time to Delhi police to complete the investigation.
— ANI (@ANI) April 25, 2024
इसके बाद वह चार्जशीट दाखिल करेंगे। अपनी गुहार के समर्थन में दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी कुछ और गवाहों से पूछताछ करनी है। पुलिस ने दावा किया कि मामले में डिजिटल डाटा बड़ी मात्रा में है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ अपनी जांच पूरी करने और आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 25 मई तक का समय दे दिया।