{"_id":"5f03e0a98ebc3e433d599a28","slug":"police-gets-remand-for-school-owner-faisal-farooq-for-probe-in-north-east-delhi-violence-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा मामला: स्कूल मालिक से पूछताछ के लिए पुलिस को मिला एक दिन का रिमांड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा मामला: स्कूल मालिक से पूछताछ के लिए पुलिस को मिला एक दिन का रिमांड
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Tue, 07 Jul 2020 08:10 AM IST
विज्ञापन
दिल्ली हिंसा की तस्वीर
- फोटो : जी पॉल
विज्ञापन
उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तार राजधानी स्कूल के मालिक फैजल फारुक से पूछताछ के लिए अदालत ने पुलिस को एक दिन का रिमांड सोमवार को दे दिया। हालांकि इससे पहले महानगर दंडाधिकारी ने फारुक का पुलिस रिमांड देने से इंकार कर दिया था।
Trending Videos
कड़कड़डूमा अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के 24 जून के आदेश को खारिज करते हुए फैजल से पूछताछ के लिए पुलिस को एक दिन का रिमांड दिया। हालांकि कोर्ट ने निर्देश दिया कि रिमांड के दौरान पुलिस उसे दिल्ली से बाहर नहीं ले जा सकती।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने रिमांड मांगते हुए कहा था कि आरोपी से यह पूछताछ करनी है कि दंगों में बड़ी गुलेल को राजधानी स्कूल की छत पर कैसे लगाया गया और इस गुलेल का प्रयोग इलाके में आगजनी के लिए कैसे किया गया।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में 25 फरवरी को हुए दंगे के दौरान शिव विहार स्थित राजधानी स्कूल के मालिक फैजल फारुक को दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि फैजल के खिलाफ कोई ठोस सबूत न पेश कर पाने पर निचली अदालत ने उसे जमानत दे दी थी, लेकिन पुलिस ने दंगे से जुड़े दूसरे मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने निचली अदालत से फारुक का रिमांड फिर से देने का आग्रह किया था, लेकिन महानगर दंडाधिकारी ने इसे खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि मामले की जांच के लिए पुलिस आरोपी को पहले ही पुलिस रिमांड पर ले चुकी है और चूंकि मामले से जुड़े सभी आरोप एक-दूसरे से मिलते जुलते हैं तो पुलिस को फिर से आरोपी का रिमांड नहीं दिया जा सकता।
दंगाइयों ने राजधानी स्कूल की छत से इलाके में गुलेल से पेट्रोल बम फेंके थे, जिससे इलाके की दो पार्किंग, डीआरपी स्कूल और अन्य जगहों पर आग लगा दी गई थी। पुलिस को राजधानी स्कूल की छत की चारदीवारी पर लगाई गई गुलेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुए थे।