पीएम मेट्रो से पहुंचे नोएडा, पुलिस सड़क पर करती रही इंतजार
प्रधानमंत्री मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून के नोएडा आगमन के चलते पुलिस की दिनभर चकरघिन्नी बनी रही। पीएम के काफिले के इंतजार में ट्रैफिक पुलिस ने करीब पौने घंटे तक दिल्ली-नोएडा लिंक रोड और एक्सप्रेसवे की एंट्री प्वाइंट को बंद रखा, लेकिन पीएम मेट्रो से नोएडा पहुंचे। इस बीच शहर में कई जगह लोग लंबे जाम से जूझते रहे। देर शाम साढ़े 8 बजे के बाद शहर में यातायात व्यवस्था पटरी पर लौटी।
पीएम मोदी के मेट्रो से आने की सूचना आयोजन स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में जुटी ट्रैफिक पुलिस तक को नहीं थी। जब मोदी नोएडा पहुंचने वाले थे, तब आनन-फानन में बॉटेनिकल गार्डन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का रूट खाली कराया गया।
इससे पहले शाम साढ़े चार बजे से ही दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर उतरने वाला चिल्ला कट, सेक्टर-14ए कट, डीएनडी लूप, फिल्म सिटी फ्लाईओवर और महामाया फ्लाईओवर का लूप बंद कर दिया गया था। शाम करीब 5.30 बजे पीएम का काफिला मेट्रो स्टेशन से आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गया तो ये रास्ते खोले गए।
जाम से बेहाल रहा एनएच-24
इसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे पीएम सड़क मार्ग से बॉटेनिकल गार्डन तक के लिए रवाना हुए। इसकी वजह से एक बार फिर जाम लग गया। पंचशील इंटर कॉलेज कट, महामाया फ्लाईओवर, डीएनडी लूप और सेक्टर-14 फ्लाईओवर से नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली जाने वाले वाहनों को घंटे भर तक इंतजार करना पड़ा। जाम से सबसे ज्यादा बुरा हाल कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच दिखाई दिया। एक तरफ सेक्टर-37 तो दूसरी तरफ कालिंदी कुंज से जसोला तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जाम से बेहाल रहा एनएच-24
पीएम मोदी के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट एडवाइजरी जारी की थी। शाम 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक दिल्ली-नोएडा लिंक रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का प्रयोग न करने की अपील की गई थी। जाम से बचने के लिए लोगों ने एनएच-24 का विकल्प अपनाया, लेकिन यहां वाहनों का बेतहाशा दबाव बढ़ने से जाम लगा रहा। यूपी गेट से सीआईएसएफ कट, नोएडा मॉडल टाउन कट, हिंडन पुल सहित जगह-जगह हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।