सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Preparations are being made to teach new subjects Centre for Hindu Studies in Delhi University

DU में छात्रों को मौका: हिंदू अध्ययन केंद्र के जरिए नए विषयों की पढ़ाई, मंजूरी का इंतजार; 12 जुलाई को बैठक

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 09 Jul 2024 08:32 AM IST
सार

दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदू अध्ययन केंद्र के जरिए नए विषयों को पढ़ाने की तैयारी हो रही है। विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद से मंजूरी का इंतजार है। जिसके बाद छात्र  वैदिक साहित्य, उपनिषद परिचय, धर्म परिचय पर शोध कर सकेंगे।

विज्ञापन
Preparations are being made to teach new subjects Centre for Hindu Studies in Delhi University
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में छात्राएं - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का हिंदू अध्ययन केंद्र छात्रों को लघु ऐच्छिक के रूप में नए पेपरों का विकल्प देने की योजना बना रहा है। इसमें वैदिक साहित्य, उपनिषद परिचय, धर्म परिचय विकल्प हैं।
Trending Videos


पाठ्यक्रम का विस्तार करने और छात्रों को विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए विभाग ने उन छात्रों के लिए छह नए वैकल्पिक पेपर शुरू करने का प्रस्ताव रखा है, जो हिंदू अध्ययन में विशेषज्ञता चाहते हैं। विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद से उनकी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। डीयू की अकादमिक परिषद की बैठक 12 जुलाई को होनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीयू के एक अधिकारी ने कहा कि ये परिवर्धन हिंदू अध्ययन केंद्र के शासी निकाय की सिफारिशों के आधार पर प्रस्तावित हैं। यूजीसी द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के अलावा, हिंदू अध्ययन केंद्र अब हिंदू धर्म के विभिन्न पहलुओं पर पेपर पेश करके छात्रों के लिए अधिक विकल्प पेश करने की योजना बना रहा है। 

उन्होंने कहा कि इनमें मानवता के लिए भगवद् गीता, हिंदू विचारक और पुराण परिचय पर पेपर भी शामिल होंगे। वहीं, जो छात्र प्रमुख विषय के साथ-साथ लघु ऐच्छिक के रूप में वाणिज्य, राजनीति विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन नहीं करना चाहते हैं, वे इन विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम को अधिक व्यापक और छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के लिए इन ऐच्छिकों का प्रस्ताव दिया है।

पेपर का उद्देश्य आधुनिक काल के प्रतिष्ठित हिंदू विचारकों के प्रमुख विचारों से परिचित कराना है :  उन्होंने कहा कि हिंदू थिंकर्स पेपर का उद्देश्य छात्रों को प्राचीन और आधुनिक काल के प्रतिष्ठित हिंदू विचारकों के प्रमुख विचारों से परिचित कराना है। 

इसके अलावा, धर्म और धर्म पेपर हिंदू अध्यात्म और धर्म की मूलभूत अवधारणाओं को पेश करेगा और विकसित करेगा। साथ ही, उनकी तुलना पश्चिमी धार्मिक परंपराओं से करेगा, प्रस्तावित ऐच्छिक के सीखने के उद्देश्य को पढ़ता है। 

उन्होंने बताया कि केंद्र उन छात्रों के लिए दो सामान्य ऐच्छिक शुरू करने की भी योजना बना रहा है, जो हिंदू अध्ययन में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने वाणिज्य, राजनीति विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान को अपने मुख्य विषयों के रूप में चुना है। इसके अलावा केंद्र विशेष रूप से राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए छह नए अंतः विषय ऐच्छिक पेश करने की योजना बना रहा है।

वैकल्पिक पेपर उपनिषदों में विश्लेषण के अनुसार मूलभूत हिंदुत्व का देगा परिचय
डीयू के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वैदिक साहित्य के परिचय के तहत छात्र ऋग्वेद से लेकर वेदांग तक प्रमुख वैदिक और उपनिषद टिप्पणीकार के साहित्यिक कार्यों के बारे में जानेंगे। उपनिषद परिचय पर वैकल्पिक पेपर उपनिषदों में विश्लेषण के अनुसार मूलभूत हिंदुत्व का परिचय देगा। उन्होंने बताया कि मानवता के लिए भगवद् गीता ऐच्छिक छात्रों को भगवद् गीता में दर्शाए गए मूलभूत भारतीय आध्यात्मिकता से परिचित कराएगा और पुराण परिचय पेपर हिंदू इतिहास, संस्कृति, भूगोल, वास्तुकला और अन्य ज्ञान प्रणालियों को कवर करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed