{"_id":"5e6d73168ebc3ea4b01a1ffc","slug":"ptm-in-rajdhani-school-of-violence-affected-shiv-vihar","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिंसा प्रभावित शिव विहार के राजधानी स्कूल में हुई पीटीएम, परीक्षाएं कल से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिंसा प्रभावित शिव विहार के राजधानी स्कूल में हुई पीटीएम, परीक्षाएं कल से
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 15 Mar 2020 05:43 AM IST
विज्ञापन
पेरेंट्स टीचर मीटिंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हिंसा प्रभावित शिव विहार तिराहे के पास स्थित राजधानी स्कूल में शनिवार को पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों व अभिभावकों को परीक्षा की नई डेटशीट के बारे में जानकारी देने के साथ हिंसा से डरे बच्चों की काउंसलिंग भी की गई। सोमवार से यहां छठी से लेकर 11वीं कक्षा तक की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
Trending Videos
स्कूल प्रशासन ने बच्चों को विश्वास दिलाया कि बच्चों की परीक्षाओं की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। ऐसे में बच्चे बिना किसी भय के स्कूल में आकर परीक्षाएं दें। वहीं, पीटीएम में बच्चों की अधिक संख्या देखने को नहीं मिली। यही कारण था कि जो बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंचे थे वे भी डरे हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में स्कूल प्रबंधन बार-बार उनकी सुरक्षा का विश्वास दिला रहा था। गौरतलब है कि इसी स्कूल की छत पर हिंसा के बाद पुलिस को पत्थर, बड़ी गुलेल व पेट्रोल बम समेत अन्य सामान मिला था। इसके बाद स्कूल को सील कर दिया गया था। इसी स्कूल से दंगाइयों ने उत्पात मचाया था।
गौरतलब है कि शिव विहार तिराहे के पास स्थित इस राजधानी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सील को पुलिस ने बुधवार को खोला था। सील खुलने से नाराज स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे दोबारा सील करने की मांग की।
दरअसल, हिंसा में शिव विहार तिराहे के पास राहुल सोलंकी नाम के युवक की मौत हो गई थी। राहुल के परिजनों ने 6 मार्च को प्रदर्शन कर स्कूल को सील करने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने स्कूल को सील कर दिया था।
इसके बाद 8 मार्च को स्कूल प्रबंधन ने प्रेस वार्ता कर यहां पढ़ रहे करीब 1400 बच्चों के भविष्य की दुहाई देते हुए शिक्षा निदेशालय व पुलिस से सील खोलने का आग्रह किया था। सील खुलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों का कहना था कि हिंसा में इस स्कूल की अहम भूमिका रही है।