गुरमेहर कौर के साथ आए राहुल गांधी, सात लाख यूजर्स ने शेयर किया मैसेज
रामजस कॉलेज के बाहर एबीवीपी और लेफ्ट में राष्ट्रवाद व आजादी पर सड़क पर छिड़ी जंग में कारगिल शहीद कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर की सोशल मीडिया पर एंट्री राष्ट्रवाद और विवाद में उलझती जा रही है।
गुरमेहर को किरन रिजिजू, वीरेंद्र सहवाग, अभिनेता रणदीप हुड्डा का सपोर्ट तो नहीं मिला लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खुलकर सामने आए हैं। वहीं, पत्रकार शेखर गुप्ता ने वीरू और रणदीप के बयान पर दुख जताते हुए कहा है कि किसी की देशभक्ति को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
फेसबुक से लेकर ट्विटर तक करीब लाखों लोग गुरमेहर के सपोर्ट और आलोचना में जुड़ चुके हैं। सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम समेत इंटरनेट पर कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर सबसे अधिक सर्च की जा रही हैं। करीब पौने सात लाख यूजर्स ने फेसबुक पर उनके मैसेज व शेयर को देखा-पढ़ा व शेयर किया है। वहीं, इंटरनेट पर उनको पांच लाख लोगों ने सर्च किया है।
ये है ट्वीट वार:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खुलकर आ गए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर गुरमेहर को अपना समर्थन किया। राहुल ने कहा कि भय और अत्याचार के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ खड़े हैं। असहिष्णुता और अन्याय के खिलाफ उठी हर आवाज में गुरमेहर कौर होगी।
उधर, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट में लिखा है कि इस लड़की के मस्तिष्क को कौन प्रदूषित कर रहा है ? मजबूत सशस्त्र सेना युद्ध को रोकती है। भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन कमजोर भारत पर हमेशा हमला किया गया।
उन्होंने बाद में कहा कि किसी को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए, जिससे देशवासियों और सशस्त्र बलों का मनोबल गिरे। सभी को स्वतंत्रता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप देश को कमजोर करने के लिए नारे लगाए।
अलगाववाद का समर्थन कोई कैसे कर सकता है
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का कहना है कि अलगाववाद का समर्थन कोई कैसे कर सकता है? जम्मू-कश्मीर की आजादी के नारे कैसे लगाने दिए जा सकते हैं.।
जिन लोगों ने आपातकाल लगाया, जिन लोगों ने मीडिया पर सेंसर लगाया और जिन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की शक्ति घटाने की कोशिश की, वे हमें उपदेश दे रहे हैं. कैंपसों में जाकर राजनीति की जा रही है।
छात्रों को भड़काया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। दूसरों की भावनाओं को आहत करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में शामिल नहीं है। असहमति का स्वागत है लेकिन अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
एबीवीपी से नही डरती, प्रोफाइल बदलकर दिया कड़ा संदेश
गुरमेहर ने कहा कि सभी छात्रों को उनके साथ इस जंग में शामिल होने का भी संदेश दिया है। साथ ही लिखा है कि राष्ट्रवाद के नाम पर दुष्कर्म की धमकी देना सही नहीं है.....। उनके इस पोस्ट पर करीब 60 हजार लोगों ने आगे सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह गलत है।
छात्रा का कहना है कि मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारी धमकियां मिल रही हैं। मैंने जो प्रोफाइल पिक्चर बदला है, उसमें धमकियां लिखी जा रही हैं, मुझे लोग देशद्रोही बता रहे हैं।
जब मुझे हिंसा या रेप की धमकी देते हैं तो यह बहुत डरावना होता है। राहुल नाम के लड़के ने रेप को लेकर विस्तार से लिखा है, जोकि बहुत भयावह है। देशभक्ति के नाम पर अपने देश की महिलाओं को रेप की धमकी देना बिल्कुल गलत है। आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।
गुरमेहर भावुक होकर कहती हैं कि वह किसी पार्टी या विचारधारा के साथ नहीं है। लेकिन छात्रों के हक के लिए वह हमेशा लड़ती रहेगी। बता दें कि रामजस में हुई झड़प के बाद शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ पोस्ट डाले थे, जिसमें उसके हाथ में एबीवीपी के विरोध के बैनर थे। इसमें लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, युद्ध ने मारा है।