{"_id":"6830a179c72cac8fc504af5c","slug":"rahul-gandhi-met-former-governor-satyapal-malik-admitted-in-rml-hospital-2025-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: राहुल गांधी ने आरएमएल अस्पताल में भर्ती पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की मुलाकात, डॉक्टरों से की चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: राहुल गांधी ने आरएमएल अस्पताल में भर्ती पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की मुलाकात, डॉक्टरों से की चर्चा
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 23 May 2025 09:55 PM IST
सार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएमएल अस्पताल में भर्ती पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। राहुल गांधी ने उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से इस पर चर्चा की।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक
- फोटो : @satyapalmalik6
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम को आरएमएल अस्पताल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। शाम 5:30 बजे अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से इस पर चर्चा की। मलिक को 11 मई को राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया था और वर्तमान में वह डायलिसिस पर हैं।
Trending Videos
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कीरू जलविद्युत परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये के कार्यों के ठेके में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य के खिलाफ गुरुवार को आरोपपत्र दायर किया है। सीबीआई ने तीन साल की जांच के बाद एक विशेष अदालत के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की है। बता दें कि सीबीआई ने अप्रैल 2022 में जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया था। मलिक अगस्त 2018 से अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेश हुई थी 300 करोड़ की रिश्वत
मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इस परियोजना से संबंधित एक फाइल सहित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। लेकिन पिछले साल सीबीआई द्वारा तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद उन्होंने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया था।
मैंने शिकायत की और मेरे ही घर पर पड़े छापे
मलिक ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने शिकायत की थी और जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे, उनकी जांच करने के बजाय सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा। इस पर उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'उन्हें 4-5 कुर्ते और पायजामा के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है। मैं एक किसान का बेटा हूं, मैं न तो डरूंगा और न ही झुकूंगा।'
चार्जशीट में इन लोगों के नाम
केंद्रीय एजेंसी ने चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (सीवीपीपीपीएल) के तत्कालीन अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, एम एस बाबू, एम के मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के अलावा निर्माण कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है।