{"_id":"695f4dcdcd8f37c9b501612d","slug":"republic-day-2026-delhi-police-to-release-six-informative-videos-for-visitor-convenience-know-details-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Exclusive: एनिमिटेड वीडियो स्कैन कीजिए और अपनी सीट से परेड देखिए... गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पहली बार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Exclusive: एनिमिटेड वीडियो स्कैन कीजिए और अपनी सीट से परेड देखिए... गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पहली बार
पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पहली बार ऐसे होगा कि एनिमिटेड वीडियो स्कैन कीजिए और अपनी सीट से परेड देखिए। दिल्ली पुलिस आगंतुओं की सुविधा के लिए छह वीडियो जारी कर रही है।
कर्तव्य पथ पर चल रही है गणतंत्र दिवस समारोह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एनिमिटेड वीडियो स्कैन कीजिए और गणतंत्र दिवस समारोह-2026 में अपनी सीट तक आसानी से पहुंचिए। ये वीडियो आपको आपकी नदी तक पहुंचने और वापस आने का रास्ता बताएंगे। नदी को लेकर दुविधा में रहने की जरूरत नहीं है।
दरअसल कर्तव्य पथ पर दोनों ओर जहां मेहमान बैठते हैं उन्हें ब्लॉक में बांटा जाता है। पहले इन्हें एंक्लोजर बोला जाता था अब इन्हें नदियों के नाम पर जाना जाएगा। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार हो रहा है कि कुल 23 एक्लोजर को नाम नदियों के नाम पर रखे गए हैं। दिल्ली पुलिस जो छह एनिमिटेड वीडियो जारी करेगी उसका बार कोड आपके पास पर होगा।
इन वीडियो को मंगलवार को पुलिस आयुक्त को दिखाया गया था। पुलिस आयुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को सभी पुलिस उपायुक्त की बैठक बुलाई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लोगों की सुविधा के लिए ये वीडियो जारी किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने इन वीडियो की काफी तारीफ की है।
Trending Videos
दरअसल कर्तव्य पथ पर दोनों ओर जहां मेहमान बैठते हैं उन्हें ब्लॉक में बांटा जाता है। पहले इन्हें एंक्लोजर बोला जाता था अब इन्हें नदियों के नाम पर जाना जाएगा। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार हो रहा है कि कुल 23 एक्लोजर को नाम नदियों के नाम पर रखे गए हैं। दिल्ली पुलिस जो छह एनिमिटेड वीडियो जारी करेगी उसका बार कोड आपके पास पर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन वीडियो को मंगलवार को पुलिस आयुक्त को दिखाया गया था। पुलिस आयुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को सभी पुलिस उपायुक्त की बैठक बुलाई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लोगों की सुविधा के लिए ये वीडियो जारी किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने इन वीडियो की काफी तारीफ की है।
बीटिंग रिट्रिट में एंक्लोजर का नाम वाद्य यंत्रों पर होगा : सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इसी तरह बीटिंग रिट्रिट समारोह में एक्लोजरों के नाम क्रमांक में न होकर वाद्य यंत्रों के नाम पर होंगे। यहां पर भी नाम एल्फाबेटिक क्रम में होंगे। जैसे यहां पर एक्लोजर नंबर-1 को बांसुरी की जाएगा।
बार कोड स्कैन करते ही वीडियो खुलेगी
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टिकट या पास पर बार कोड को स्कैन करते ही एनिमिटेड वीडियो खुलेगी।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टिकट या पास पर बार कोड को स्कैन करते ही एनिमिटेड वीडियो खुलेगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल छह वीडियो जारी किए है। इनमें एक वीडियो गणतंत्र दिवस समारोह में जाने का, दूसरा गणतंत्र दिवस से वापस आने का। दो पार्क एंड राइड की सुविधा के लिए और दो आने-जाने के बिटिंग रिट्रिंग के लिए जारी किए गए हैं।