सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   rift between Lawrence and Rohit Godara gang in firing case at Disha Patani house

दिशा पाटनी केस में नया मोड़: दो खूंखार गैंग के बीच आई दरार, गोदारा को बताया जयचंद और गद्दार; ऐसे बिगड़ी बात

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 10:15 PM IST
सार

Disha Patani Firing Case Update: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में शूटरों के एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को धमकी दी, जबकि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने गोदारा को 'गद्दार' और 'नकली सनातनी' बताया है। वहीं स्पेशल सेल ने राजधानी से दो नाबालिगों को दबोचा है।

विज्ञापन
rift between Lawrence and Rohit Godara gang in firing case at Disha Patani house
दिशा पाटनी मामले में नया मोड़ - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलियां चलाने के मामले से लॉरेंस बिश्रोई गिरोह में दरार पड़ गई है। लॉरेंस गिरोह की अपने गैंगस्टर रोहित गोदारा से ठन गई है। लॉरेंस गिरोह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर गोदारा गिरोह को नकली सनातनी बताया है। साथ ही, रोहित को गिरोह से निकालने का दावा किया। 

Trending Videos


एनकाउंटर के बाद रोहित के गैंग का पोस्ट
दरअसल, दिशा के घर गोली चलाने वाले अरुण और रविंद्र की पुलिस से मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद रोहित के गिरोह ने पोस्ट जारी कर कहा था कि जिन लोगों ने शूटरों को मरवाया वे असली सनातनी नहीं हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


 

rift between Lawrence and Rohit Godara gang in firing case at Disha Patani house
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : ट्विटर @LawrenceBishn14

रोहित गैंग के बाद  लॉरेंस गिरोह ने दिया जवाब
इसके जवाब में लॉरेंस गिरोह के हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर गोदारा को जयचंद और गद्दार बताया है। इसमें कहा गया है कि रोहित जैसे लोग सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं इसीलिए उन्हें गिरोह से निकाल दिया गया है। पोस्ट में अंकित भादू, सुंदर हंसी, आरजू बिश्नोई, शुभम लोनकर, काला राणा, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप और गोल्डी ढिल्लन का भी जिक्र किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि ये सिर्फ ट्रेलर था। सनातन धर्म का अपमान करने वालों को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। इस घटना के बाद दिशा के पिता रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने शिकायत दर्ज कराई है। 



यूपी पुलिस को दी थी धमकी
मुठभेड़ में दो बदमाशों के ढेर होने से बौखलाए रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस को धमकी दी है। गैंगस्टर ने बदला लेने की बात कहते हुए लिखा है कि हम ऐसा काम कर सकते हैं जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता।

rift between Lawrence and Rohit Godara gang in firing case at Disha Patani house
दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई - फोटो : अमर उजाला
दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिगों को दबोचा
गोली चलाने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी से दो नाबालिगों को दबोचा है। इससे पहले अभिनेत्री के घर दूसरे दिन गोलियां चलाने वाले दो शूटरों को बुधवार को गाजियाबाद में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था। पूरी घटना को अंजाम देने के लिए कुख्यात गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह के नाम सामने आए हैं।

rift between Lawrence and Rohit Godara gang in firing case at Disha Patani house
रोहित गोदारा - फोटो : अमर उजाला

बागपत के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की उम्र 17 साल के आसपास है। दोनों बागपत के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया के जरिये इनकी गिरोह में भर्ती की गई थी। दोनों शूटर मुठभेड़ में मारे गए बागपत निवासी अरुण को जानते थे। नाबालिगों को अरुण ने अभिनेत्री के घर चलाने को कहा था। अरुण को गैंगस्टर रोहित गोदारा से निर्देश मिले थे। अरुण ने दोनों को चार से पांच लाख रुपये देने की बात कही थी।

rift between Lawrence and Rohit Godara gang in firing case at Disha Patani house
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला - फोटो : अमर उजाला

पहले दिन चलाई थी गोली
दोनों शूटरों ने दिशा के घर पहले दिन दो से तीन गोलियां चलाईं थीं। इस दौरान दिशा व परिजनों को गोली चलने की जानकारी नहीं हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन मुठभेड़ में मारे गए अरुण व रविंद्र गोली चलाने गए थे। दोनों ने 10 से 15 गोलियां चलाईं थीं। दोनों घटनाओं को लेकर बरेली पुलिस ने एक ही प्राथमिकी दर्ज कर रखी है।

ये भी पढ़ें: 5वीं पास ने ठगे 2700 करोड़: प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बता ऐंठे रुपये, अधिकांश पीड़ित सरकारी कर्मचारी


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed