दिशा पाटनी केस में नया मोड़: दो खूंखार गैंग के बीच आई दरार, गोदारा को बताया जयचंद और गद्दार; ऐसे बिगड़ी बात
Disha Patani Firing Case Update: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में शूटरों के एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को धमकी दी, जबकि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने गोदारा को 'गद्दार' और 'नकली सनातनी' बताया है। वहीं स्पेशल सेल ने राजधानी से दो नाबालिगों को दबोचा है।
Please wait...
विस्तार
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलियां चलाने के मामले से लॉरेंस बिश्रोई गिरोह में दरार पड़ गई है। लॉरेंस गिरोह की अपने गैंगस्टर रोहित गोदारा से ठन गई है। लॉरेंस गिरोह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर गोदारा गिरोह को नकली सनातनी बताया है। साथ ही, रोहित को गिरोह से निकालने का दावा किया।
एनकाउंटर के बाद रोहित के गैंग का पोस्ट
दरअसल, दिशा के घर गोली चलाने वाले अरुण और रविंद्र की पुलिस से मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद रोहित के गिरोह ने पोस्ट जारी कर कहा था कि जिन लोगों ने शूटरों को मरवाया वे असली सनातनी नहीं हैं।
रोहित गैंग के बाद लॉरेंस गिरोह ने दिया जवाब
इसके जवाब में लॉरेंस गिरोह के हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर गोदारा को जयचंद और गद्दार बताया है। इसमें कहा गया है कि रोहित जैसे लोग सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं इसीलिए उन्हें गिरोह से निकाल दिया गया है। पोस्ट में अंकित भादू, सुंदर हंसी, आरजू बिश्नोई, शुभम लोनकर, काला राणा, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप और गोल्डी ढिल्लन का भी जिक्र किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि ये सिर्फ ट्रेलर था। सनातन धर्म का अपमान करने वालों को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। इस घटना के बाद दिशा के पिता रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने शिकायत दर्ज कराई है।
यूपी पुलिस को दी थी धमकी
मुठभेड़ में दो बदमाशों के ढेर होने से बौखलाए रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस को धमकी दी है। गैंगस्टर ने बदला लेने की बात कहते हुए लिखा है कि हम ऐसा काम कर सकते हैं जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता।
गोली चलाने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी से दो नाबालिगों को दबोचा है। इससे पहले अभिनेत्री के घर दूसरे दिन गोलियां चलाने वाले दो शूटरों को बुधवार को गाजियाबाद में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था। पूरी घटना को अंजाम देने के लिए कुख्यात गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह के नाम सामने आए हैं।
बागपत के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की उम्र 17 साल के आसपास है। दोनों बागपत के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया के जरिये इनकी गिरोह में भर्ती की गई थी। दोनों शूटर मुठभेड़ में मारे गए बागपत निवासी अरुण को जानते थे। नाबालिगों को अरुण ने अभिनेत्री के घर चलाने को कहा था। अरुण को गैंगस्टर रोहित गोदारा से निर्देश मिले थे। अरुण ने दोनों को चार से पांच लाख रुपये देने की बात कही थी।
पहले दिन चलाई थी गोली
दोनों शूटरों ने दिशा के घर पहले दिन दो से तीन गोलियां चलाईं थीं। इस दौरान दिशा व परिजनों को गोली चलने की जानकारी नहीं हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन मुठभेड़ में मारे गए अरुण व रविंद्र गोली चलाने गए थे। दोनों ने 10 से 15 गोलियां चलाईं थीं। दोनों घटनाओं को लेकर बरेली पुलिस ने एक ही प्राथमिकी दर्ज कर रखी है।
ये भी पढ़ें: 5वीं पास ने ठगे 2700 करोड़: प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बता ऐंठे रुपये, अधिकांश पीड़ित सरकारी कर्मचारी