{"_id":"681d64da6231e89a810825f5","slug":"road-accidents-azadpur-sabzi-mandi-is-the-biggest-blackspot-in-delhi-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Road Accidents: आजादपुर सब्जीमंडी सबसे बड़ा ब्लैकस्पॉट, 2024 में यहां 11 लोगों की गई थी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Road Accidents: आजादपुर सब्जीमंडी सबसे बड़ा ब्लैकस्पॉट, 2024 में यहां 11 लोगों की गई थी जान
पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 09 May 2025 07:43 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली में ये ब्लैक स्पॉट हर साल बदल रहा है। वर्ष 2023 में ब्लैक स्पॉट आईएसबीटी, कश्मीरी गेट के पास रिंग रोड था। वर्ष 2024 में जो 10 सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट हैं उनमें आजादपुर सब्जी मंडी पहले स्थान पर है।

Accident demo
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
वर्ष 2024 का दिल्ली का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट आजादपुर सब्जी मंडी है। ब्लैक स्पॉट यानि वह जगह जहां एक वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। वर्ष 2024 में यहां 20 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं और इन सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि ये ब्लैक स्पॉट हर साल बदल रहा है। वर्ष 2023 में ब्लैक स्पॉट आईएसबीटी, कश्मीरी गेट के पास रिंग रोड था। दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2024 में जो 10 सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट हैं उनमें आजादपुर सब्जी मंडी पहले स्थान पर है।
विज्ञापन
Trending Videos
इसके बाद दूसरे व अगले नंबर पर क्रमश: वजीराबाद, अक्षरधाम मंदिर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आनंद विहार आईएसबीटी, एसजीटी नगर रोड, रजौरी गार्डन, यशोभूमि के पास कंवेंशन सेंटर, भलस्वा चौक और लिवासपुर बस स्टेंड है। वजीराबाद मेें नौ, अक्षरधाम मंदिर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और आनंद विहार आईएसबीटी पर वर्ष 2024 में 8-8 लोगों की मौत हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल के तौर पर ब्लैक स्पॉट को देखे तो आरोपी आजादपुर सब्जी मंडी में ही सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोग यानि 11 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा बड़ा ब्लैक स्पॉट आईएसबीटी कश्मीरी गेट-रिंग रोड था। यहां पर 19 सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2022 में ब्लैक स्पॉट मुकरबा चौक था। यहां पर 23 सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हुई थी।
इसे कहते हैं ब्लैक स्पॉट
दिल्ली यातायात पुलिस के उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जिस जगह पर सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है उस जगह को ब्लैक स्पॉट कहते हैं। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर फिर सड़क दुर्घटना के कारणाों को पता लगाया जाता है और उन वजहों का निदान किया जाता है।
ये हैं कारण
आजाद पुर सब्जी मंडी-2024
यहां पर काफी मात्रा में ट्रक आते हैं। साथ ही मंडी के अंदर, बाहर व रोड पर वेंडर भी दुकान लगाते हैं। इस कारण यहां हमेशा जाम रहता है। इस कारण यहां पर ट्रक से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
आईएसबीटी रिंग रोड-2023
पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पहले रिंग रोड से बसें बस अड्डे में जाने के लिए अचानक बाएं मुड़ती थी। बाएं मुडऩे के दौरान बाइक सवार व पैदल यात्री बसों की चपेट में आ जाते थे। साथ ही वाहनों की रफ्तार भी ज्यादा रहती थी। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता कर अब फ्लाईओवर से बसों के बस अड्डे के अंदर जाने के लिए अलग से लाइन बना दी गई है। अब बसें रिंग रोड पर नहीं आती हैं।
भलस्वा चौक
बाहरी दिल्ली में भलस्वा चौक ऐसी जगह है जो हर साल ब्लैक स्पॉट बनती है। भलस्वा चौक ब्लैक स्पॉट के मामले में वर्ष 2024 में 9, वर्ष 2023 में सात और वर्ष 2022 में छठे स्थान पर था।
दिल्ली यातायात पुलिस के उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जिस जगह पर सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है उस जगह को ब्लैक स्पॉट कहते हैं। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर फिर सड़क दुर्घटना के कारणाों को पता लगाया जाता है और उन वजहों का निदान किया जाता है।
ये हैं कारण
आजाद पुर सब्जी मंडी-2024
यहां पर काफी मात्रा में ट्रक आते हैं। साथ ही मंडी के अंदर, बाहर व रोड पर वेंडर भी दुकान लगाते हैं। इस कारण यहां हमेशा जाम रहता है। इस कारण यहां पर ट्रक से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
आईएसबीटी रिंग रोड-2023
पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पहले रिंग रोड से बसें बस अड्डे में जाने के लिए अचानक बाएं मुड़ती थी। बाएं मुडऩे के दौरान बाइक सवार व पैदल यात्री बसों की चपेट में आ जाते थे। साथ ही वाहनों की रफ्तार भी ज्यादा रहती थी। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता कर अब फ्लाईओवर से बसों के बस अड्डे के अंदर जाने के लिए अलग से लाइन बना दी गई है। अब बसें रिंग रोड पर नहीं आती हैं।
भलस्वा चौक
बाहरी दिल्ली में भलस्वा चौक ऐसी जगह है जो हर साल ब्लैक स्पॉट बनती है। भलस्वा चौक ब्लैक स्पॉट के मामले में वर्ष 2024 में 9, वर्ष 2023 में सात और वर्ष 2022 में छठे स्थान पर था।