सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   road from Bhopura to Wazirabad Delhi is still a major cause of traffic jam

Delhi: जर्जर सड़कें.. थमा ट्रैफिक, 15 मिनट के सफर में लग रहे 40 मिनट; तस्वीरों में सिग्नल फ्री योजना का हाल

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार

गाजियाबाद के भोपुरा से दिल्ली के वजीराबाद तक का रोड आज भी जाम की बड़ी वजह बना हुआ है। इस रोड पर कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं। 10 किमी के सफर को सिग्नल फ्री करने की योजना पर वर्षों से काम चल रहा है।

road from Bhopura to Wazirabad Delhi is still a major cause of traffic jam
दिल्ली में वजीराबाद रोड का बुरा है हाल - फोटो : विवेक निगम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वजीराबाद रोड पर बना सिग्नेचर ब्रिज जितना शानदार अनुभव कराता है, उतना ही कहीं ज्यादा बुरा अनुभव कराता है इस रोड पर सफर करना। गाजियाबाद के भोपुरा से वजीराबाद रोड से आवाजाही करना जाम की वजह से चुनौती बना हुआ है। लगभग 10 किलोमीटर लंबे इस सफर को वैसे बिना किसी बाधा के 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है लेकिन वर्तमान में 40 मिनट से ज्यादा का समय यहां लग रहा है। खास बात यह है कि व्यस्त समय में तो कई बार एक घंटा भी लग जाता है। अमर उजाला की टीम ने पूरे मार्ग का दौरा किया तो यातायात की व्यवस्था बदहाल मिली।

loader


इस रोड को सिग्नल फ्री करने के लिए कई साल से काम चल रहा है। दो फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। हालांकि, इसमें कई तरह की अड़चनें हैं। ऐसे में 10 किमी का सफर कब सिग्नल फ्री होगा इसे लेकर वाहन चालकों में कई तरह के सवाल बने हुए हैं। यहां लगने वाले जाम से भजनपुरा मार्केट पार करने के बाद खजूरी चौक पर बने फ्लाइओवर पर पहुंचने के बाद ही राहत मिलती है। वजीराबाद रोड पर कई जगह भयंकर अतिक्रमण है। इस वजह से वजीराबाद रोड से सिग्नेचर ब्रिज तक आवाजाही करना मुश्किलों भरा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

road from Bhopura to Wazirabad Delhi is still a major cause of traffic jam
वजीराबाद रोड में भजनपुरा के पास टूटी सड़क और अतिक्रमण से यातायात प्राभवित - फोटो : विवेक निगम

नंद नगरी गगन सिनेमा के पास से बदहाल होती है ट्रैफिक व्यवस्था
अमर उजाला की टीम दोपहर 12:30 बजे भोपुरा बाॅर्डर से चली और सिग्नेचर ब्रिज तक दोपहर 01:15 बजे पहुंची। भोपुरा बॉर्डर पर सड़क टूटी दिखी और जगह-जगह पानी भी भरा मिला। नंद नगरी गगन सिनेमा चौक के पास टूटी सड़क पर करीब 300 मीटर तक जल जमाव दिखा। आगे अशोक नगर बस स्टॉप पर सड़क टूटी दिखी और बारिश के बावजूद भी धूल उड़ती रही।

गोकलपुरी के नजदीक भी हालात जुदा नहीं हैं। मेट्रो का काम चलने से सड़क का एक हिस्सा बैरीकेट कर रखा है। बाकी सड़क टूटी पड़ी है। इससे वाहनों का निकलना मुश्किल रहता है। निर्माण कार्य के कारण रोड संकरी है। ऐसे में बोटलनेक बनती है। भजनपुरा के नजदीक सड़क पर अतिक्रमण है। फुटपाथ के साथ सड़क के हिस्से पर निर्माण सामग्री दिखी। इससे दिन भर ट्रैफिक फंसा रहता है।

road from Bhopura to Wazirabad Delhi is still a major cause of traffic jam
गोकुलपुरी के पास टूटी सड़क - फोटो : विवेक निगम

सिग्नेचर ब्रिज पार करते ही शुरू हो जाता है जाम
आउटर रिंग रोड या कश्मीरी गेट की तरफ से आने वाला वाहन जैसे ही सिग्नेचर ब्रिज पार करता है और भजनपुरा फ्लाईओवर पार करते ही जाम में फंस जाता है। यहां सर्विस रोड से लेकर मुख्य रोड तक अतिक्रमण कर शिकार है। साथ ही डबल डेेकर फ्लाईओवर के निर्माण के कारण रोड पर लगभग दो किलोमीटर का हिस्सा प्रभावित है। इसी तरह भोपुरा से आने वाला ट्रैफिक अतिक्रमण के कारण जाम में फंसता है और भजनपुरा फ्लाईओवर पार करने के बाद ही जाम से राहत मिलती है।

चार फ्लाईओवर पहले से बने, दो अन्य का हो रहा निर्माण कार्य
पहले से वजीराबाद रोड को सिग्नल फ्री करने के लिए खजूरी रेडलाइट, गोकलपुरी कॉलोनी के पास, लोनी रोड गोल चक्कर और अशोक नगर मीत नगर के पास रेलवे लाइन पर चार फ्लाइओवर बने हुए हैं। इसके अलावा कई जगहों पर रेड लाइट को भी बंद कर दिया गया। जिससे सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा तक बाधा मुक्त सफर हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद दो अन्य फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई गई। मौजूदा दोनों फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 95 फीसद से अधिक काम पूरा हो चुका है। इन दोनों फ्लाईओवर के बनने से लगभग 10 किमी का यह मार्ग सिग्नल फ्री हो जाएगा।

road from Bhopura to Wazirabad Delhi is still a major cause of traffic jam
नन्द नगरी फ्लाईओवर के पास जलजमाव - फोटो : विवेक निगम

सिग्नल फ्री करने के लिए परियोजनाओं पर चल रहा काम
सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा बॉर्डर तक का करीब 10 किलोमीटर का कॉरिडोर सिग्नल-फ्री बनाने के लिए दो प्रमुख परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इनमें भजनपुरा–यमुना विहार के बीच डबल-डेकर फ्लाईओवर, नंद नगरी–गगन सिनेमा फ्लाईओवर शामिल हैं। हालांकि पेड़ों को हटाने की अनुमति, पाइपलाइन समेत अन्य यूटिलिटी शिफ्टिंग और अतिक्रमण हटाने जैसे मसलों से निर्माण कार्य की रफ्तार कई बार धीमी की है।

road from Bhopura to Wazirabad Delhi is still a major cause of traffic jam
भोपुरा बॉर्डर में सीवर लीकेज - फोटो : विवेक निगम

यह हैं परियोजनाएं
-भजनपुरा–यमुना विहार डबल-डेकर फ्लाईओवर (1.45 किमी)
राजधानी के पहले डबल-डेकर रोड-ओवर-मेट्रो संरचना की रूपरेखा तैयार है। डेक के दोनों सिरों (भजनपुरा और बृजपुरी, यमुना विहार साइड) पर पेड़ों और कुछ अन्य यूटिलिटी स्थानांतरण के कारण अनुमतियां मुख्य रोड़ा बनीं है।

नंद नगरी–गगन सिनेमा फ्लाईओवर (1.5 किमी, 6-लेन)
यह फ्लाईओवर नंद नगरी टी-जंक्शन और गगन सिनेमा चौराहे पर रुकावटें खत्म करेगा। फिनिशिंग कार्यों डेक राइडिंग क्वालिटी, जॉइंट्स, एप्रोच एलाइनमेंट, साइनएज आदि काम किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि सितंबर में इसे जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

इस मार्ग पर कुछ ट्रैफिक सिग्नल्स हैं जिन्हें पार करने में अति व्यस्त समय में अनेक गुना समय लग जाता है। उसे बंद किया जाएगा। सिग्नेचर ब्रिज से लेकर गाजियाबाद के भोपुरा सीमा तक यू-टर्न व्यवस्था के अंतर्गत सड़क मार्ग को सिग्नल व जाम मुक्त किया किया जाएगा। वर्तमान में दो फ्लाईओवर का निमार्ण कार्य अंतिम चरण में है। इनके शुरू होने से सफर सिग्नल फ्री होगा। -अतुल रणजीत कुमार, राष्ट्रीय महासचिव, गुरू हनुमान सोसाइटी ऑफ भारत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed