{"_id":"68cb57016230b7fea203da98","slug":"noida-airport-the-airport-will-be-ready-for-flights-by-october-25-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida Airport: 25 अक्तूबर तक उड़ान के लिए तैयार होगा एयरपोर्ट, यमुना प्राधिकरण ने शुरू की उद्घाटन की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida Airport: 25 अक्तूबर तक उड़ान के लिए तैयार होगा एयरपोर्ट, यमुना प्राधिकरण ने शुरू की उद्घाटन की तैयारी
अतुल भारद्वाज, ग्रेटर नोएडा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 06:19 AM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री केआरएम नायडू के बयान के बाद अधिकारियों ने दावा किया कि एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) 25 अक्तूबर तक काम पूरा कर लेगी।

निर्माणाधीन जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के 30 अक्तूबर को उद्घाटन की घोषणा के बाद यमुना प्राधिकरण में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री केआरएम नायडू के बयान के बाद अधिकारियों ने दावा किया कि एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) 25 अक्तूबर तक काम पूरा कर लेगी। उद्घाटन और उड़ानों के लिए एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।

यमुना प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा की जा रही है। यापल ने 25 अक्तूबर तक काम पूरा होने की रिपोर्ट दी है। इसके बाद एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार हो सकेगा। जल्दी ही यहां से उड़ानें शुरू की जाएंगी। हालांकि, सीईओ का कहना है कि उद्घाटन के लिए औपचारिक आदेश का इंतजार है। फिलहाल ऐसा कोई आदेश यमुना प्राधिकरण या नायल को नहीं मिला है। पूर्व में मिले निर्देश के मुताबिक प्राधिकरण अक्तूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को भी सीईओ ने नोएडा एयरपोर्ट पर निरीक्षण कर प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी ली थी। अधिकारियों के मुताबिक परिसर में उन्होंने नायल और यापल के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें बिंदुवार एयरपोर्ट के शुरू करने के लिए जरूरी कामों पर अपडेट लिया गया था। नायल के अधिकारियों का भी कहना है कि कमोबेश सभी काम हो पूरे हो चुके हैं। अब केवल फिनिशिंग वर्क बचा हुआ है। यात्रियों की आवाजाही शुरू होने से पहले इन फिनिशिंग वर्क को पूरा कर लिया जाना है। करीब छह हजार कर्मचारी दिन-रात काम में लगे हुए हैं। एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू करने के लिए जरूरी ट्रायल पहले ही कराए जा चुके हैं।
अभी इन शहरों के लिए प्रस्तावित फ्लाइट
चंडीगढ़, हैदराबाद, बंगलूरु, चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अहमदाबाद, जयपुर
सीआईएसएफ संभालेगी सुरक्षा
नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ संभालेगी। इनकी आवासीय सुविधा ग्रेनो प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा। किराए पर यह आवास उपलब्ध कराए जाने हैं। सुरक्षा घेरे को सात फुट ऊंची बाउंड्री पर लगाए गए कंटीले तार के अलावा 360-डिग्री वाले हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे लगाए गए हैं। पूरा परिसर 24 घंटे सीआईएसएफ की निगरानी में रहेगा।
टाइम लाइन
- 2002 में प्रदेश में बसपा सरकार के दौरान घोषणा
- 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद काम फिर से शुरू
- 2017 में सांसद व तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा के प्रयास से मंजूरी
- 2020 में ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के बीच निर्माण के लिए अनुबंध
- 2021 में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा एयरपोर्ट का जेवर में शिलान्यास किया
- 2024 में 9 दिसंबर को रनवे का ट्रायल, पहली उड़ान उतरी
- 2025 में 30 अक्तूबर को उद्घाटन की तैयारी