Delhi Accident: दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने एक शख्स को कुचला, हुई मौत; थाना मंदिर मार्ग इलाके में हादसा

दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन का सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन के ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे सड़क किनारे रैंप पर चढ़ते समय पीसीआर वैन एक व्यक्ति को कुचल गई, जिसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मौके पर है और जानकारी जुटा रही है।
दोनों पुलिस अधिकारियों, एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
#WATCH | Delhi: A person died after a PCR van of the Delhi Police ran over him in the Thana Mandir Marg area of Delhi.
(Visuals from the spot) https://t.co/qL9uNETeCS pic.twitter.com/uKJtU2gHK6— ANI (@ANI) September 18, 2025