{"_id":"67e031f1d725aace460e65a2","slug":"rouse-avenue-court-bar-association-election-results-declared-2025-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: राउज एवेन्यू कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे घोषित, अध्यक्ष बने नीरज; समर्थकों ने किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: राउज एवेन्यू कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे घोषित, अध्यक्ष बने नीरज; समर्थकों ने किया स्वागत
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 23 Mar 2025 09:38 PM IST
सार
नीरज ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की। जीत की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया।
विज्ञापन
बार एसोसिएशन चुनाव
- फोटो : भूपिंदर सिंह
विज्ञापन
विस्तार
राउज एवेन्यू कोर्ट में सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं। नीरज ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की। जीत की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान जीते हुए प्रत्याशियों का हौसला और जज्बा देखने लायक था।
Trending Videos
समर्थक वकील अपने पसंदीदा उम्मीदवार के जीतने पर एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाते दिखे। यही नहीं, चयनित प्रत्याशी ढोल की थाप पर जमकर थिरके। नीरज ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की। विकास त्रिपाठी ने उपाध्यक्ष, विजय बिश्नोई ने सचिव, अभिनव गर्ग ने संयुक्त सचिव और प्रियंका तिवारी ने कोषाध्यक्ष पद पर बहुमत के साथ जीत दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राउज एवेन्यू कोर्ट में पहली बार सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए हैं। शुक्रवार को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार को देर रात तक मतगणना जारी रही। कुछ पदों की मतगणना को लेकर पक्षकारों के बीच बहस बढ़ने के बाद मतगणना को रोक दिया गया था।