{"_id":"5c816278bdec22147609d6d6","slug":"routes-diversion-for-pm-modi-program-in-greater-noida","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी कार्यक्रम: 9 मार्च को करें वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग, नहीं होगी असुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम मोदी कार्यक्रम: 9 मार्च को करें वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग, नहीं होगी असुविधा
ब्यूरो, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 07 Mar 2019 11:57 PM IST
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नॉलेज पार्क स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किलॉजी के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। लिहाजा यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके अंतर्गत डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों और व अन्य को परेशानी का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन

Trending Videos
कई मार्गों पर वाहनों व ट्रैफिक का दबाव रहेगा। वाहन चालक अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं। एसपी यातायात अनिल कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को सीधे पार्किंग स्थल पर भेजने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम के दौरान शहर के अन्य मार्गों पर भी पुलिस व यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जो यातायात सुचारु रखने का प्रयास करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है प्लान
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रसवे से आने वाले वाहन सफीपुर गांव के पास से सर्विस रोड पर वाहन। यहां से लॉयड कॉलेज होते हुए नॉलेज पार्क स्थित मैदान में वाहन पार्क कर सकेंगे।
यमुना एक्सप्रेसवे, कासना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद आदि से आने वाले वाहन परी चौक से सीधे एलजी चौक। यहां से नॉलेज पार्क स्थित पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।
सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क स्थित पार्किंग स्थल पर भेजे जाएंगे।
एक हजार जवानों के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था
कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी ने बैठक की। सुरक्षा में एक हजार पुलिस, पैरामिलिट्री, एसपीजी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड का दस्ता भी मौजूद रहेगा। बुधवार को एसपीजी ने मौके का मुआयना भी किया। वहीं, एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही निगरानी कर समय समय पर दिशानिर्देश देंगे।
महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। दूसरे जनपद के पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी रहेगी। इंस्टीट्यूट के मुख्य द्वार पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी। शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया जाएगा। कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। दूसरे जनपद के पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी रहेगी। इंस्टीट्यूट के मुख्य द्वार पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी। शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया जाएगा। कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।