{"_id":"6976c25a09586d9cba0db737","slug":"weather-snow-on-mountains-from-jammu-and-kashmir-to-himachal-cold-wave-in-the-plains-delhi-s-cold-bites-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Repport: जम्मू-कश्मीर से हिमाचल तक पहाड़ों पर बर्फ की चादर... मैदान में शीतलहर, दिल्ली की ठंड में चुभन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Repport: जम्मू-कश्मीर से हिमाचल तक पहाड़ों पर बर्फ की चादर... मैदान में शीतलहर, दिल्ली की ठंड में चुभन
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 26 Jan 2026 07:02 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली-एनसीआर में धूप खिलने के बावजूद तेज हवाओं के चलते गलन वाली ठंड महसूस की गई।
दिल्ली में ठंड
- फोटो : भूपिंदर सिंह
विज्ञापन
विस्तार
पिछले दो दिनों से जारी भारी बर्फबारी के चलते जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर सफेद चादर बिछी है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक शीतलहर तेज कर दी है। न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है और दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में फिर गलन वाली ठंड महसूस की जा रही है। मैदानी इलाकों में राजस्थान के फतेहपुर में माइनस 2.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से उत्तर-पश्चिम भारत में 30 जनवरी तक तेज शीतलहर चलेगी। जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल पर्वतमाला के कोट्रांका-बुढाल क्षेत्र में भारी हिमपात हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, 25 साल में पहली बार रिकॉर्ड बर्फ गिरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कश्मीर में माइनस 10.2 डिग्री तापमान के साथ गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा। दो दिन से बंद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इससे यात्रियों को राहत मिली है।हिमाचल में भी बर्फबारी हुई। तीन राजमार्ग समेत 835 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं। मनाली, उना व मंडी समेत कई क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछी है, जिसे 8 किमी तक रास्ता बंद रहा हैं। मनाली पहुंचने के लिए पर्यटकों को वाहन सड़क पर छोड़कर ही बर्फ के बीच से पैदल निकलना पड़ा।
दिल्ली-एनसीआर में लौटी गलन वाली सर्दी
दिल्ली-एनसीआर में धूप खिलने के बावजूद तेज हवाओं के चलते गलन वाली ठंड महसूस की गई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है। नोएडा में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री, फरीदाबाद और गुरुग्राम में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय कोहरा होने से अकासा एयर ने अपनी कुछ उड़ानें रद्द कीं और कुछ में विलंब हुआ।