गणतंत्र दिवस परेड आज: देखना है तो पहुंच जाएं 7 बजे तक... और समारोह के बाद समय पर लौटने के लिए मानें ये बातें
दर्शकों को सात बजे से पहले अपनी सीट तक पहुंचना होगा। अन्यथा भीड़ की वजह से उन्हे परेड स्थल तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है।
विस्तार
गणतंत्र दिवस परेड की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दर्शकों को सात बजे से पहले अपनी सीट तक पहुंचना होगा। अन्यथा भीड़ की वजह से उन्हे परेड स्थल तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला तक जाएगी। दर्शक दीर्घा में सीट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। मार्ग पर परेड के सुचारू संचालन के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए गए है।
परेड के दौरान किसी को रूट क्रॉस करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। समारोह समाप्त होने तक दिल्ली की सीमा सील रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के चार वीडियो जारी की हैं। पास पर बने बार कोड को स्कैन करने से ये वीडियो अपने आप खुल जाएंगे। वीडियो से समारोह में एंक्लोजर तक जाने का रास्ता, पाार्किंग व सीट के बार में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
परेड का रूट
परेड विजय चौक - कर्तव्यपथ - सी-हेक्सागन - गोलचक्कर, गोल चक्कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा -तिलकमार्ग - बहादुर शाह जफरमार्ग - नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रास्ते का करें इस्तेमाल
- दक्षिणी दिल्ली से-धौलाकुआं-वंदेमात्रम-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनॉट प्लेस-पहाडग़ंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड-भवभूतिमार्ग
- पूर्वी दिल्ली से-आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाईओवर -राउन्डअवाउट झंडेवालान - डी.बी. गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड - पहाडग़ंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रास्ते का करें इस्तेमाल
- दक्षिणी दिल्ली से: रिंग रोड-आश्रम चौक - सराय काले खां - रिंग रोड, राजघाट - रिंग रोड - चौक यमुना बाजार - एस.पी. मुखर्जी मार्ग - छत्ता रेल, कोडिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें
- उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा, फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लेकर चले
बसें यहां खत्म हो जाएंगी
सिटी बस सेवाओं की आवाजाही निम्नलिखित बिंदुओं पर समाप्त होंगी।
पार्क स्ट्रीट/उद्यानमार्ग, आराम बाग रोड (पहाडग़ंज),आर/ए कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आई जी स्टेडियम),प्रगति मैदान (भैरों रोड) 6. हनुमान मंदिर (यमुना बाजार),मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट,आईएसबीटी सराय काले खां 10 तीस हजारी कोर्ट।
अंतरराज्यीय बसें
- गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी
- एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंदविहार पर समाप्त होंगी
- गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से वजीराबाद ब्रिज के लिए भोपराचुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा
- धौलाकुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौलाकुआं पर समाप्त हो जाएंगी
आम जनता हेल्प डेस्क से ले जानकारी
अगर आप गणतंत्र दिवस समारोह में जा रहे हैं तो हेल्प डेस्क से जरूर संपर्क कर लें। गणतंत्र दिवस समारोह के चारों तरफ 12 हेल्प डेस्क लगाई जाएंगी। इन हेल्प डेस्क पर एक स्थानीय थाने का पुलिसकर्मी, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक एनसीसी का जवान तैनात होगा।
पहली बार कार कॉलिंग सिस्टम लागू
पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर कार कॉलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। एक पुलिसकर्मी उस जगह पर तैनात किया जाएगा तो जहां से कार पार्किंग से आकर संबंधित व्यक्ति को पिक करेगी। इस सिस्टम के तैनात अब जब संबंधित व्यक्ति रोड पर आ जाएगा तब एनाउसमेंट कर उसकी कार को वहां बुलाया जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ये सिस्टम चार एंक्लोजर गंड़क, गंगा, घाघरा और पेनार के लिए लागू किया जाएगा।
इन जगह बनी पार्किंग में कार कॉलिंग सिस्टम : कर्तव्य भवन(पार्किंग लेवल-10), वाणिज्य भवन (पार्किंग लेवल-7), उद्योग भवन (पार्किंग लेवल-2बी) और निर्माण भवन (पार्किंग लेवल-2 ए)।
परेड के बाद घर लौटना होगा आसान आगर पालन करेंगे ये एग्जिट रूट
गणतंत्र दिवस समारोह को अपनी आंखों से दीदार करने वालों के लिए समारोह समाप्त होने पर नियम का पालन करना आवश्यक होगा। ताकि सुगमता से समारोह स्थल से निकलकर अपने घर सुरक्षित और समय से पहुंच सकें। हजारों की संख्या में आने वाले दर्शकों को समारोह स्थल से निकलने के लिए सुरक्षित रास्ते बनाए गए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि समारोह के समाप्त होने के बाद लाउडस्पीकर के जरिये वहां मौजूद दर्शकों को निकलने का सुगम रास्ते की जानकारी दी जाएगी। इन रास्तों पर निकास से संबंधित बोर्ड लगे होंगे और जहां से दर्शकों को पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां वाहनों से आने वाले लोगों को भी पार्किंग तक जाने के लिए सुगम रास्ते बनाए गए हैं। समारोह समाप्त होने के बाद वह पैदल ही अपने पार्किंग स्थल तक पहुंचकर अपने वाहनों को लेकर गंतव्य तक जा सकते हैं। समारोह स्थल पर सिर्फ गणमान्य लोगों के वाहनों के आने की अनुमति होगी। दर्शक के तौर पर आने वाले बुजुर्ग और बच्चों को बनाए गए पैदल पथ से ही समारोह स्थल से बाहर निकलना होगा।
समारोह समाप्त होने के बाद भीू कुछ मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे। इसमें विजय चौक - कर्तव्यपथ - सी-हेक्सागन - गोलचक्कर, गोल चक्कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तक शामिल है। समारोह समाप्त होने के आधे घंटे बाद परेड के गुजरने के बाद तिलकमार्ग - बहादुर शाह जफरमार्ग - नेताजी सुभाष मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि इंडिया गेट के आस पास के मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।
यातायात पुलिस की अपील है कि समारोह के समाप्त होने के बाद पैदल यात्री पास के मेट्रो स्टेशनों पर जा सकते हैं, जहां यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के पास वाहन के पार्किंग की व्यवस्था है वह पैदल ही पार्किंग में पहुंचकर अपने वाहनों का इस्तेमाल कर समारोह स्थल से बाहर निकल पाएंगे। दोपहर एक बजे के बाद समारोह स्थल को छोड़कर अन्य मार्गों को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा
परेड के बाद इन सावधानियों का पालन करें
- परेड खत्म होने के बाद जल्दबाजी न करें, सुरक्षा अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और भीड़ कम होने का इंतजार करें
- केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक, या लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों की ओर जाने वाली चिन्हित दिशाओं का अनुसरण करें
- पुलिस की मदद से बनाए गए कॉरिडोर के रास्ते ही निकलें
- भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय, आराम से निकलें और बच्चों/बुजुर्गों का ध्यान रखें
- पहले से निकास गेट की जानकारी रखे, ताकि जाम से बचा जा सके
- मेट्रो स्टेशन पैदल चलकर या शटल सेवा का इस्तेमाल करें
छोटे बच्चों के लिए टिप्स
- बच्चों की जेब में अपना नाम और फोन नंबर रखें
- छोटे बच्चों के गले में पहचान पत्र लटकाएं
- भीड़ में आसानी से पहचान के लिए बच्चों को चमकीले रंगों के कपड़े पहनाएं
- छोटे बच्चों को हमेशा हाथ पकड़कर रखें
- बच्चों को अलग होने पर संपर्क करने के लिए पुलिस या सुरक्षा बलों से संपर्क करने की जानकारी दें