{"_id":"681d1f3afe2ad6b96204f920","slug":"rs-1-crore-defrauded-from-nri-woman-on-pretext-of-investment-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"विश्वासघात : निवेश का झांसा देकर एनआरआई महिला से एक करोड़ ठगे, पहले जीता भरोसा... फिर किया वार; जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विश्वासघात : निवेश का झांसा देकर एनआरआई महिला से एक करोड़ ठगे, पहले जीता भरोसा... फिर किया वार; जांच शुरू
पुरुषोत्तम वर्मा, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 04:10 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा कि गुजरात निवासी ध्रुव देश छोड़कर शायद कनाडा चला गया है।

demo
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
विभिन्न योजनाओं में निवेश कर अच्छे मुनाफे का लालच देकर एनआरआई महिला से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई। आरोपी ने पहले महिला का विश्वास जीता और उसके बाद ठग लिया। शिकायत के आधार पर नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने ध्रुव मेहता, उसकी पत्नी प्राची मेहता और अन्य के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी और जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
सुजान सिंह पार्क में रहने वाली पीड़ित महिला शिवानी मलिक ने कहा कि वह मदर्स किचन इंडिया एलएलपी नामक कंपनी चलाती हैं। उसकी कंपनी के वित्तीय विशलेषक ऋषभ जुनेजा के जरिये ध्रुव मेहता व उसकी पत्नी प्राची मेहता समेत अन्य लोगों से जान-पहचान हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ध्रुव को कंपनी में सलाहकार बना दिया गया। आरोपी ध्रुव मेहता ने पहले उसका विश्वास जीता और फिर विभिन्न फायदा देने वाली योजनाओं के बारे में बताया। ध्रुव ने पारिवारिक व्यवसाय में भारी नुकसान होने की बात भी कही। 19 फरवरी को ध्रुव को कंपनी का एक फीसदी शेयर का मालिक बना दिया। साथ ही सीईओ भी बना दिया।
आरोपी ध्रुव ने चाचा की सहायता करने के नाम पर उनसे कुल एक करोड़ रुपये से ज्यादा ठग लिए। आरोपी ने रजत नामक व्यक्ति को पीड़िता से मिलवाया और कहा कि वह सरकारी सहायता दिलवा देगा। सरकारी अनुदान दिलवाने के नाम पर आरोपी ने महिला से 17 लाख 50 हजार रुपये ले लिए।
आरोपी ने एक जाली पीआर रिपोर्ट भी तैयार की। पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा कि गुजरात निवासी ध्रुव देश छोड़कर शायद कनाडा चला गया है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।