सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Sale of platform tickets banned at several railway stations in Delhi

Delhi News: दिल्ली में इन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक, जानें कब तक लागू रहेगा यह आदेश

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 05 Nov 2025 04:21 PM IST
सार

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि लोग स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं।

विज्ञापन
Sale of platform tickets banned at several railway stations in Delhi
नई दिल्ली स्टेशन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल और आनंद विहार हॉल्ट स्टेशनों पर 11 नवंबर 2025 तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। यह निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।

Trending Videos


यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इन प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। इस बढ़ती भीड़ के कारण न केवल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता, बल्कि सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी बढ़ रही हैं। प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगाकर, रेलवे का उद्देश्य अनावश्यक भीड़ को कम करना और यह सुनिश्चित करना है कि केवल यात्रा करने वाले यात्री ही स्टेशन परिसर में रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि, रेलवे प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ विशेष श्रेणियों के व्यक्तियों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। जो लोग स्टेशन पर वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, निरक्षर व्यक्तियों या महिला यात्रियों की सहायता के लिए आ रहे हैं, उन्हें स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। जिससे जरूरतमंद यात्रियों को उनके प्रियजनों का सहयोग मिल सके।

यात्रियों से सहयोग की अपील की
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि लोग स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं और केवल तभी स्टेशन पर आएं जब वे स्वयं यात्रा कर रहे हों या किसी विशेष सहायता की आवश्यकता वाले व्यक्ति की मदद कर रहे हों।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed