{"_id":"690ad10cd016cdeddb0b5cbd","slug":"a-man-died-after-being-crushed-by-a-car-near-moti-nagar-flyover-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Accident: शख्स को कार ने कुचला, मौके पर ही मौत; आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Accident: शख्स को कार ने कुचला, मौके पर ही मौत; आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 05 Nov 2025 09:52 AM IST
सार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7:15 बजे पीसीआर कॉल आई कि नजफगढ़ रोड पर एक बैंक्वेट हॉल के पास एक शव पड़ा है।
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम दिल्ली के मोती नगर फ्लाईओवर के पास मंगलवार की सुबह एक शख्स को कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 54 साल के रेहड़ी चलाने वाले रामकरन के रूप में हुई है। घटना के कुछ घंटों बाद ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, रामकरन का शव फ्लाईओवर के पास मिला था और उनके पेट के निचले हिस्से और माथे पर गंभीर चोटें थीं।
Trending Videos
फुटपाथ पर पड़ा मिला था रामकरन का शव
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7:15 बजे पीसीआर कॉल आई कि नजफगढ़ रोड पर एक बैंक्वेट हॉल के पास एक शव पड़ा है। एक सीनियर पुलिस अफसर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो फुटपाथ पर एक आदमी का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे।' बाद में शव की शिनाख्त रामकरन के रूप में हुई। उनके सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। पुलिस ने वारदात की जगह को सील कर दिया। बाद में मौके पर क्राइम और फॉरेंसिक टीमें बुलाई गईं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज में दिखी सफेद रंग की डिजायर
पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की एक डिजायर कार क्षतिग्रस्त हालत में दिखी, जिसे देखकर पुलिस ने घटना से जोड़ा। सीसीटीवी फुटेज में मिले सबूतों के आधार पर केस दर्ज हुआ। टेक्निकल निगरानी और लगातार पूछताछ के बाद नोएडा सेक्टर-53 को गुहोरी निवासी आरोपी ड्राइवर 25 साल के मोहित यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अफसर ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज की अच्छी तरह जांच की जा रही है ताकि रामकरन की मौत की सही वजह और हादसे की पूरी कहानी साफ हो सके।