सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Noida Airport: Phase 2 of calibration flight successful

Noida Airport: केलिब्रेशन फ्लाइट का दूसरा चरण सफल, एयरोड्रम लाइसेंस जल्द; पीएम की जनसभा की तैयारी शुरू

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 05 Nov 2025 06:50 AM IST
सार

विशेष कैलिब्रेशन फ्लाइट मंगलवार सुबह नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरे चरण का सफल परीक्षण करते हुए उतरा।

विज्ञापन
Noida Airport: Phase 2 of calibration flight successful
Noida Airport - फोटो : X@NIAirport
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान की खबर जल्द मिल ही सकती है।  विशेष कैलिब्रेशन फ्लाइट मंगलवार सुबह नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरे चरण का सफल परीक्षण करते हुए उतरा। इस दौरान कई तरह की तकनीकी जांच की गई।  इसी के साथ  नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से जारी किया जाने वाले एयरोड्रम लाइसेंस मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। 

Trending Videos


यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया एयरोड्रम लाइसेंस के पहले किया जाने वाला कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट की दूसरी फ्लाइट रनवे पर उतरी। टेस्ट के माध्यम से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के विमान ने आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरते हुए नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरकर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम 28 (आईएलएस) को जांचा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार को हुए टेस्ट में विमान रनवे 10 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को जांचा था। केलिब्रेशन फ्लाइट के दौरान सभी नेविगेशन, लाइटिंग और एयर ट्रैफिक उपकरणों की सटीकता की जांच की गई। ताकि रनवे, टैक्सी-वे और एप्रन क्षेत्र पूरी तरह मानकों के अनुरूप हों। यह प्रक्रिया सुरक्षा और संचालन के लिहाज से अत्यंत अहम मानी जाती है। सब कुछ सही रहा तो जल्द ही एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख की घोषणा भी जल्द हो सकती है।  

पीएम की जनसभा की तैयारी शुरु
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में एक से दो लाख लोग आ सकते हैं। इसके लिए तैयारी की जा रही है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर तैनात एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी समेत अन्य यातायात पुलिसकर्मियों ने रैली स्थल, पार्किंग स्थल और एयरपोर्ट पर जाने के लिए एंट्री प्वाइंट की सुरक्षा का खाका तैयार किया। 

नोएडा हवाई अड्डे के उद्घाटन पर टर्मिनल के आगे ग्राउंड पर प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी की जा रही है। एक दिन पूर्व सोमवार को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा को लेकर बैठक में प्लान तैयार होने के बाद अब इसे अमली जामा पहनाया जाना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी इसमें एसपीजी की अनुमति ली जानी बाकी है। पुलिस ने रैली में आने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट परिसर से बाहर पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी की है। इस दौरान माना जा रहा है कि 20 हजार से अधिक वाहन रैली में आएंगे। भाजपा के अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी। हमारा प्रयास है कि रैली में लगभग दो लाख लोग पहुंचे। 

उद्घाटन के बाद 22 दिनों में सुरक्षा को हरी झंडी 
यमुना सिटी(संवाद)। नोएडा हवाई अड्डे पर हुई बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने उद्घाटन के बाद सुरक्षा जांच के लिए कम से कम 22 दिनों का समय बताया है। इस दौरान डॉग स्क्वॉयड, बम स्क्वॉयड से एयरपोर्ट परिसर की जांच और एंटी सबोटॉर्ज जांच से पूरा एयर साइड और टर्मिनल जांचा जाएगा। मानकों के अनुसार, सीआईएसएफ को इसके लिए 30 दिनों का वक्त दिया जाता है।  सीआईएसएफ के अधिकारियों ने हवाई अड्डे का मुआयना करने के बाद कम से कम 22 दिन का वक्त मांगा है। जांच के लिए सीआईएसएफ को पूरा एयरपोर्ट खाली चाहिए। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की एक बटालियन मांगी गई है। एक बटालियन में करीब 1025 कर्मी हो सकते हैं। यह एयर साइड, टर्मिनल, एटीसी टावर, कार्गो आदि स्थानों पर तैनात होंगे। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed