'भारत में ही मुझे रहना है जेल भी कुबूल': सीमा बोली- मोहब्बत के लिए सरहद पार से आई, इन सवालों पर साधी चुप्पी
सीमा हैदर ने बताया कि ATS ने हर छोटी से छोटी बात की जानकारी ली। पाकिस्तानी महिला ने कहा कि मुझसे सबसे पहले पाकिस्तान एयरपोर्ट पर पूछताछ हुई थी। मेरे पास टिकट, वीजा सब कुछ लीगल था।
विस्तार
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर एटीएस से लंबी पूछताछ के बाद मीडिया के सामने आई। सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तान से बेहतर भारत की जेल है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों के साथ ही साथ शक के घेरे में है। यूपी एटीएस ने उससे पूछताछ की है। इसके बाद सीमा ने मीडिया के सामने बेबाकी से अपनी बात रखी। साथ ही सीमा हैदर ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के किसी भी लड़के को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी है। बता दें कि सीमा हैदर को लेकर जानकारी सामने आई थी कि वह सचिन से पहले दिल्ली-एनसीआर के कई लड़कों से बात की थी। उसने सेना के एक अधिकारी को रिक्वेस्ट भी भेजी थी।
सीमा हैदर ने बताया कि ATS ने हर छोटी से छोटी बात की जानकारी ली। पाकिस्तानी महिला ने कहा कि मुझसे सबसे पहले पाकिस्तान एयरपोर्ट पर पूछताछ हुई थी। मेरे पास टिकट, वीजा सब कुछ लीगल था। अब झूठ कहा जा रहा है कि मैंने 8 मई को वीजा और पासपोर्ट बनवाया था। मेरा पासपोर्ट पहले बना था। 6 पासपोर्ट होने के सवाल पर सीमा ने कहा, इसमें चार पासपोर्ट बच्चों के हैं और दो मेरे। इसमें से मेरे एक पासपोर्ट में सरनेम नहीं था। इस वजह से नेपाल से मुझे वीजा नहीं मिला था। इस वजह से मैंने दोबारा पासपोर्ट बनवाया था।
सीमा हैदर ने कहा कि वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। भारत में उसे रहना है और जेल भी कबुल है। बस यहां की नागरिकता मिल जाए। एटीएस से पूछताछ में सीमा हैदर ने कहा कि उसने साल 2019 के बाद ही PUBG खेलना शुरू कर दिया था तब बातों-बातों में हिंदी भाषा बोलनी सीख ली।
मीडिया से बातचीत में सीमा हैदर ने एक बड़ा बयान दिया है। उसने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान का पहचान पत्र मेरे पास है। पाकिस्तान से बेहतर भारत की जेल है। उनके कैरेक्टर से संबंधित अलग-अलग तरीके के जो आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं, वे यह सारे गलत हैं। उसने कहा कि शुरू से रील बनाना पसंद है, इसलिए वह रील बनाती थी।
एटीएस ने सीमा हैदर से जब पूछा कि हिंदी बोलना कैसे और उच्चारण बिल्कुल किसी उत्तर भारतीय की तरह कैसे सीखा? जवाब में सीमा ने कहा कि सचिन से ही उसने यहां की भाषा सीखी है। इस दौरान सीमा कई सवालों के जवाब नहीं दे पाई।