सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Seema Haider ex Pakistani lover Sambha made shocking revelations related to Seema

सीमा का पाकिस्तानी प्रेमी: सांभा बोला सचिन से पहले उससे रही नजदीकियां, सब छोड़ आने को थी तैयार; यह बोली हैदर

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 14 Jul 2023 10:40 AM IST
सार

युवक का कहना है कि क्रिकेट की शौकीन सीमा विश्वकप मैच देखने के लिए हिंदुस्तान गई। इसके बाद वह पाकिस्तान लौट आएगी।

विज्ञापन
Seema Haider ex Pakistani lover Sambha made shocking revelations related to Seema
सीमा हैदर लव स्टोरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान से वायरल वीडियो में एक युवक दावा कर रहा है कि सचिन से पहले सीमा हैदर ने पबजी पर उससे न केवल पहचान बढ़ाई थी बल्कि सब कुछ छोड़कर उसके पास आने के लिए भी कहा। युवक का कहना है कि क्रिकेट की शौकीन सीमा विश्वकप मैच देखने के लिए हिंदुस्तान गई। इसके बाद वह पाकिस्तान लौट आएगी। वहीं, सीमा ने सांभा नामक इस युवक के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

Trending Videos

वायरल वीडियो में फ्रीलांसर पत्रकार सांभा से बात कर रहा है। इसमें सांभा का कहना है कि वह सीमा को दो साल से जानता है। सीमा पबजी की शौकीन है लेकिन वह क्रिकेट ज्यादा पसंद करती है। पबजी पर खेलते समय सीमा ने उसका मोबाइल नंबर लिया था। इसके बाद वह चैटिंग और कॉल करने लगी। सीमा गहने आदि बेचकर उसके पास आने के लिए तैयार थी लेकिन वह तैयार नहीं था। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जल्द वह सीमा की चैटिंग आदि भी उजागर करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस बारे में सीमा हैदर का कहना है कि वह इस युवक को जानती भी नहीं है। वह क्रिकेट की अधिक शौकीन नहीं है, लेकिन भारत-पाक का मैच देख लेती है। कुछ लोग उसके भारत आने और सचिन से शादी करने से कुंठित हैं, इसलिए बदनाम करने की नीयत से इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

'ठकुराइन' शब्द के इस्तेमाल से राजपूत सभा नाराज
राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने सीमा हैदर के नाम के आगे ‘ठकुराइन’ शब्द के इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सीमा को 'ठकुराइन' शब्द उपयोग करने का अधिकार नहीं है। सीमा ने राजपूत समाज को अपमानित किया है। उसके पाकिस्तान में जाति-बिरादरी का कोई अता-पता नहीं है और यहां जिस युवक के पास आई है। वह भी राजपूत यानी ठाकुर नहीं है। राजपूत शब्द कोई लड्डू नहीं जो कोई भी दुकान पर जाकर खरीद ले। सिंह ने शासन-प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed