सीमा हैदर भी रखेगी करवा चौथ का व्रत: बोली- सचिन की लंबी आयु की करूंगी कामना, भारत का हर त्योहार एक नई सोच देता
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:10 PM IST
सार
वीडियो में सीमा हैदर ने कहा है कि पहले करवा चौथ को लेकर उनके वकील और मुंह बोले भाई एपी सिंह की मां की ओर से लहंगा, पूजन सामग्री समेत अन्य सामान भेजा गया है। सनातम धर्म की रीति-रिवाज के आधार पर करवा चौथ का व्रत रखूंगी।
विज्ञापन
सीमा हैदर रखेगी करवा चौथ का व्रत
- फोटो : अमर उजाला