'मुझे नहीं पसंद क्रिकेट का भगवान': सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से आई, जानें सीमा का पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर
पाकिस्तानी महिला महिला सीमा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सचिन से भी मैंने सिर्फ इसलिए प्यार किया क्योंकि मुझे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पसंद हैं।
विस्तार
पबजी गेम के दौरान सीमा और सचिन की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। सरहद पार प्रेमी से मिलने के लिए सीमा ने पाकिस्तान में अपना घर बेच दिया। उन्ही पैसों से नेपाल होते हुए सीमा भारत आने में सफल हुई। सचिन मीणा भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए नेपाल गया और काठमांडू में ही दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली।
अब सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया में तरह- तरह की चर्चा हो रही है जिसको लेकर सीमा ने कहा कि कृपया उसे लेकर अफवाहें न फैलाएं। वो यहां सिर्फ सचिन के लिए आई है। भारत आने का उसका और कोई मकसद नहीं है। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई उसे धोखेबाज पत्नी। एक पाकिस्तानी ने तो यह दावा तक कर दिया था कि सीमा सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आई है। वर्ल्ड कप खत्म होते ही वह वापस पति गुलाम हैदर के पास आ जाएगी। सीमा ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि मैं क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आई हूं, तो यह बिल्कुल गलत है मुझे क्रिकेट पसंद है लेकिन इतना ज्यादा भी नहीं।
पाकिस्तानी महिला महिला सीमा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सचिन से भी मैंने सिर्फ इसलिए प्यार किया क्योंकि मुझे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पसंद हैं। तो उन लोगों को मैं बताना चाहती हूं कि मेरे फेवरेट सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं। विराट कोहली को मैं क्या, पूरा पाकिस्तान पसंद करता है। उनका लुक, स्टाइल और क्रिकेट खेलने का तरीका मुझे बहुत पसंद है।
सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में मेरी सिर्फ एक ही सहेली को सचिन के बारे में पता था। लेकिन वो भी यह नहीं जानती थी कि मैं सचिन के लिए भारत जा रही हूं। पाकिस्तान से नेपाल की टिकट ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले फवाद सैयद अब्बासी ने उसकी फ्लाइट की टिकट बुक की थी। हालांकि, फवाद को भी नहीं पता था कि नेपाल के बाद वो आगे भारत चली जाएगी।
सीमा ने कहा कि उसने भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा। क्योंकि काफी ट्राई करने के बाद भी मुझे भारत का वीजा नहीं मिला। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने कहा कि वो सचिन से बहुत प्यार करती है। सचिन भी मुझसे प्यार करता है। सीमा ने आगे कहा कि सचिन पाकिस्तान आने को तैयार थे लेकिन मैं जानती हूं कि अगर ये पाकिस्तान आ जाते तो वहां इन्हें मार दिया जाता। उसने आगे कहा कि अगर मैं दोषी पाई जाती हूं तो मुझे सजा दी जाए।
सचिन और सीमा के गले में वरमाला डाले हुए फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सचिन सीमा दावा करते रहे हैं कि उन्होंने नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है। हालांकि वायरल तस्वीरें कहां की हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कुछ लोग इन फोटो को रबूपुरा का होने का दावा कर रहे हैं।
पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।
चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।