सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Shaheen Bagh protestors allow funeral procession to pass through closed road

शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों ने शवयात्रा के लिए खोली बंद सड़क, बोले- इसमें कोई बड़ी बात नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्राची प्रियम Updated Sun, 09 Feb 2020 03:34 PM IST
विज्ञापन
Shaheen Bagh protestors allow funeral procession to pass through closed road
शवयात्रा के लिए खुली सड़क - फोटो : ANI
विज्ञापन

करीब दो महीने से शाहीन बाग में प्रदर्शन के कारण बंद रास्ते से रविवार को प्रदर्शनकारियों ने एक शवयात्रा को जाने की अनुमति दी। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और आज हमने इस बंद रास्ते से शवयात्रा को जाने दिया, इसमें कोई बड़ी बात नहीं हैं। उसने कहा कि हमने इससे पहले इस रास्ते से बसों और एम्बुलेंस को भी पार होने की अनुमति दी है। 

Trending Videos




बता दें कि शाहीन बाग में 15 दिसंबर 2019 से नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसके चलते दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएए वापस नहीं ले लिया जाता उनका धरना जारी रहेगा।

वहीं मतदान के लिए शुक्रवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया मार्ग को प्रदर्शनकारी छात्रों ने खाली कर दिया था। लेकिन मतदान खत्म होने के साथ ही शनिवार शाम से एक बार फिर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर कब्जा जमा लिया। शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास शनिवार को दो संदिग्धों को दबोचा गया। प्रदर्शनकारियों ने दोनों संदिग्धों को पकड़ कर उनका मोबाइल खंगाला तो उसमें आपत्तिजनक मैसेज पाए गए हैं। 

प्रदर्शन स्थल पनर हंगामा होने पर मौके पर पुलिस आ गई। पुलिस का कहना है कि दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पकड़े गए दोनों लोग शाहीन बाग के रास्ते कालिंदी कुंज की ओर जा रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने शक के आधार पर उन्हें दबोच लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed