{"_id":"67d192d0840b4b434e06d881","slug":"student-committed-suicide-by-hanging-herself-after-doing-poorly-in-the-high-school-exam-in-greater-noida-2025-03-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"फेल होने का था डर: हाईस्कूल की परीक्षा में पेपर खराब होने से तनाव में थी छात्रा, कुंडी में फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फेल होने का था डर: हाईस्कूल की परीक्षा में पेपर खराब होने से तनाव में थी छात्रा, कुंडी में फंदा लगाकर दी जान
माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 12 Mar 2025 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रेटर नोएडा के दादरी में पेपर खराब होने की वजह से छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

Crime demo
विज्ञापन
विस्तार
जारचा कोतवाली क्षेत्र के कलौंदा गांव में हाईस्कूल की छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते मंगलवार की शाम को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परीक्षा में उसके पेपर खराब होने की वजह से वह तनाव में थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Trending Videos
पुलिस ने बताया कि कलौंदा गांव में छात्रा प्रियांशी परिवार के साथ रहती थी। वह हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही थी। हाईस्कूल की परीक्षा में पेपर खराब हो जाने के चलते मानसिक तनाव में आ गई। तनाव के चलते ही मंगलवार की शाम को कमरे में कुंडी लगाकर फंदा लगा लिया और आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने देखकर शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सुमनेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में लगी है।