सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Suraj underwent a successful heart transplant after a 12-hour surgery at Ram Manohar Lohia Hospital

Delhi: 19 साल के सूरज के सीने में धड़केगा 26 साल के युवक का दिल, ग्रीन कॉरिडोर से RML अस्पताल पहुंचा हार्ट

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 09 Jan 2025 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दूसरा सफल हृदय प्रत्यारोपण हुआ। डॉक्टरों ने करीब 12 घंटे तक सर्जरी की। अब सात दिनों तक मरीज गहन निगरानी में रहेगा। एसएसबी शुरू होने पर अस्पताल में सुविधा का विस्तार होगा। 

Suraj underwent a successful heart transplant after a 12-hour surgery at Ram Manohar Lohia Hospital
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के एटा में रहने वाले 19 साल के सूरज के सीने में अब 26 साल के सरजीत सिंह का दिल धड़केगा। बृहस्पतिवार को उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दूसरी जिंदगी मिली। करीब 12 घंटे चली सर्जरी के बाद सूरज का सफल हृदय प्रत्यारोपण हुआ।

loader
Trending Videos


सूरज लंबे समय से दिल के दाहिने हिस्से में कार्डियोमायोपैथी से परेशान था। इस रोग में हृदय की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। दिल रक्त को ठीक से पंप नहीं कर पाता। इस रोग के कारण सूरज को सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द, बेहोशी, घबराहट सहित दूसरी समस्याएं हो रही थी। दवाएं भी असर नहीं कर रही थी। जिंदा रहने के लिए हृदय प्रत्यारोपण के अलावा उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) से ब्लड मैच के साथ हृदय की उपलब्धता मिलते ही डॉक्टरों ने सर्जरी का फैसला लिया। सर्जरी के लिए कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के प्रमुख डॉ. विजय ग्रोवर के नेतृत्व में प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र सिंह झाझरिया, डॉ. पलाश अय्यर के अलावा कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. रंजीत नाथ, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पुनीत अग्रवाल और कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ जसविंदर कोहली व अन्य सदस्यों की टीम बनाई गई।

बुधवार शाम करीब पांच बजे गंगाराम अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल लाया गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे सर्जरी शुरू हुई और सुबह करीब पांच बजे सर्जरी खत्म कर मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

डॉ. नरेंद्र सिंह झाझरिया ने बताया कि हृदय प्रत्यारोपण सफल रहा है। मरीज ठीक है, लेकिन अगले सात दिनों तक गहन निगरानी में रहेगा। इस दौरान देखा जाएगा कि मरीज का शरीर दूसरे व्यक्ति का दिल स्वीकार करता है या नहीं। इन दिनों विशेष सावधानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि मरीज ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि युवक को बचपन से दिल की गंभीर रोग था। ऐसा सामान्य नहीं होता। मरीज के पास हृदय प्रत्यारोपण के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। पहले भी उसे बुलाया गया लेकिन दिल न मिलने पर सर्जरी नहीं हो पाई। बता दें कि डॉ. राम मनोहर लोहिया में यह दूसरा सफल हृदय प्रत्यारोपण है। इससे पहले 23 अगस्त 2022 को पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण हुआ था।

जल्द सुविधाओं का होगा विस्तार
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के तैयार होने के बाद एम्स की तर्ज पर हृदय प्रत्यारोपण में तेजी आएगी। ब्लॉक में हृदय प्रत्यारोपण के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की जाएगी। यहां करीब 40 बेड की उपलब्धता होगी। बेड व सुविधा बढ़ने से सर्जरी में सुधार होगा। साथ ही मरीजों को जल्द सर्जरी की सुविधा मिल पाएगी।

50 साल के बाद दिखती है समस्या
डॉक्टरों का कहना है कि कार्डियोमायोपैथी की समस्या अक्सर 50 साल के बाद के लोगों में देखने को मिलती है। इसमें हृदय की मांसपेशियां कमजोर हो जाती है। 19 साल के युवक में यह समस्या होगा सामान्य नहीं है। ऐसा बहुत कम होता है। इस मामले में युवक में यह रोग बचपन से होने की आशंका है। लंबे समय से रोग से पीड़ित रहने के कारण उसकी जान पर बन आई थी। मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टरों से दिल मिलते ही प्रत्यारोपण करना बेहतर समझा। प्रत्यारोपण के बाद मरीज को विशेष ध्यान रखना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed