{"_id":"5e56fdd98ebc3ef399701aec","slug":"the-schools-where-the-children-of-miscreants-were-studying-also-blew-them","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली दंगाः जिन स्कूलों में उपद्रवियों के बच्चे पढ़ रहे थे, उन्हें भी फूंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली दंगाः जिन स्कूलों में उपद्रवियों के बच्चे पढ़ रहे थे, उन्हें भी फूंका
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 27 Feb 2020 04:53 AM IST
विज्ञापन
दिल्ली हिंसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उपद्रव करने वालों का न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई जाति। मंगलवार को बृजपुरी रोड पर हुई हिंसा ने इस बात को साबित भी कर दिया है। जिन स्कूलों में उपद्रवियों के बच्चे पढ़ते थे, इन लोगों ने उन स्कूलों को भी आग के हवाले कर दिया है।
Trending Videos
बलवा कर रहे लोगों ने बृजपुरी रोड पर तीन स्कूलों में आग लगा दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। अब यह स्कूल पूरी तरह तहस-नहस हो गए हैं। अब उनके बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा। वह परीक्षा कहां देंगे। लोगों का यहां तक कहना है कि जिन उपद्रवियों ने इन स्कूलों में आग लगाई, खुद उनके बच्चे भी यहां पढ़ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृजपुरी पुलिया के पास स्थित अरुण मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल को उपद्रवियों ने आग लगा दी। प्रिंसिपल ज्योति रानी ने बताया कि मंगलवार शाम को जबरन उपद्रवी स्कूल में घुस गए और आग लगा दी। स्कूल के चौकीदार पवन ने बताया कि उपद्रवियों ने जब हमला किया तो किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई।
इसी तरह चमन पार्क के पास डीआरपी पब्लिक स्कूल व राजधानी पब्लिक स्कूल में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी। राजधानी पब्लिक स्कूल के चौकीदार मनोज ने रोते हुए बताया कि उसने अपने दो छोटे बच्चों व पत्नी के साथ किसी तरह भागकर जान बचाई।