{"_id":"68df23f82eb18eda1405ce47","slug":"the-young-man-jumped-into-the-yamuna-2025-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : हेलो शिवम अलविदा... कहकर युवक ने यमुना में लगा दी छलांग, आज तीसरे दिन भी की जाएगी तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi : हेलो शिवम अलविदा... कहकर युवक ने यमुना में लगा दी छलांग, आज तीसरे दिन भी की जाएगी तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 03 Oct 2025 06:48 AM IST
विज्ञापन
demo
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
हेलो शिवम अलविदा, मैं चला...। कश्मीरी गेट इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त के सामने ही यमुना में छलांग लगा दी। देखते ही देखते युवक यमुना में डूब गया। घबराए दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। खबर मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। बाद में बोट क्लब को भी बुला लिया गया।
Trending Videos
बुधवार देर रात तक और बृहस्पतिवार पूरे दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी अभिनव सेन (25) का पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को एक बार फिर उसकी तलाश की जाएगी। इकलौते बेटे के इस कदम से परिजन भी हैरान हैं। कश्मीरी गेट थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक अभिनव चांदनी चौक में गुजरात की कई कंपनियों से सीधा संपर्क कर कमिशन के आधार पर उनको बिकवाने का काम कर रहा था। उसने खुद की मार्केटिंग एजेंसी बनाई हुई थी।
इसी साल अभिवन की काजल से मंगनी हुई थी। बुधवार को वह काम के सिलसिले में मेरठ गया था। शाम के समय वह वहां से लौट आया। कश्मीरी गेट यमुना पुल पर खड़े होकर उसने अपने दोस्त शिवम को कॉल की और तुरंत उसे यमुना के पुल पर बुला लिया।
अभिनव के मोबाइल की बैटरी खत्म होने वाली थी। शिवम के पहुंचने पर उसने अपने दोस्त वासु और हफीज को कॉल की। वह शिवम से काजल को वहां लाने के लिए कह रहा था। बाद में उसने खुद ही मना कर दिया। बातचीत के दौरान अभिनव ने शिवम से कुछ दूर टहलकर आने के लिए कहा। जैसे ही शिवम करीब 20 मीटर आगे बढ़ा, अभिनव ने पुल की रैलिंग पर खड़ा होकर चिल्लाते हुए कहा कि हेलो शिवम, अलविदा मैं चला। यह कहकर उसने यमुना में छलांग लगा दी।