{"_id":"655496ecba0ede441a08b155","slug":"there-was-ruckus-between-two-parties-over-sending-message-to-girl-in-delhi-2023-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi News: पड़ोसी युवक की साली को मैसेज भेजने पर हुआ बवाल, पथराव में पांच लोग जख्मी; हिरासत में एक आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi News: पड़ोसी युवक की साली को मैसेज भेजने पर हुआ बवाल, पथराव में पांच लोग जख्मी; हिरासत में एक आरोपी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 15 Nov 2023 03:33 PM IST
सार
दिल्ली में नाबलिग लड़की को मैसेज भेजने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि मैसेज भेजने वाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में 16 साल के नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाले युवक की नाबालिग साली को मैसेज कर दिया। इसी बात पर दो गुटों के बीच बवाल हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव होने लगा। बलवे और हमले के दौरान पांच से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घायलों को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल्याणपुरी थाना पुलिस ने बलवा, हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में फिलहाल एक आरोपी जस्सी उर्फ जगपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। बलवे में शामिल नाबालिग समेत छह आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है।
Trending Videos
पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात कल्याणपुरी 12 ब्लॉक में पथराव और बलवे की सूचना मिली। खबर मिलते ही फौरन आसपास के थानों से पुलिस बुलाकर मौके पर भेजा गया। पुलिस को मौके पर पांच से अधिक लोग जख्मी हालत में मिले। घायलों को अस्पताल पहुंचवाया गया। बाद में भीड़ को भी खदेड़ दिया गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि 16 साल के एक नाबालिग लड़के ने अनुराग (20) नामक युवक की साली को मैसेज कर दिया था। अनुराग ने इसका विरोध करते हुए नाबालिग को अपनी साली से दूर रहने के लिए कहा, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं माना।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब 10.45 बजे अनुराग और उसके दोस्त 12-13 ब्लॉक पहुंचे और नाबालिग से बातचीत करने लगे। इस दौरान नाबालिग से इनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि नाबालिग ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बुला लिया। कहासुनी के बाद इन लोगों ने अनुराग व उसके दोस्तों पर हमला करने के अलावा पथराव कर दिया। दोनों ओर से भीड़ जुट गई और पत्थरबाजी होने लगी। बवाल के दौरान अनुराग, ईशान (16), बादल (19), इस्मीत (14) और बुलबुल (34) व अन्य जख्मी हो गए। घायलों को पीसीआर और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि नाबालिग समेत तारसेम, राहुल, जस्सी, सुखी और अरुण की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने देर रात को ही जस्सी को दबोच लिया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पड़ताल की जा रही है।