{"_id":"694b02c26fd3cd647100f692","slug":"tight-security-in-delhi-since-christmas-eve-20-000-police-personnel-deployed-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: क्रिसमस और नए साल पर जश्न की तैयारियों को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: क्रिसमस और नए साल पर जश्न की तैयारियों को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:29 AM IST
विज्ञापन
Demo
विज्ञापन
क्रिसमस पूर्व संध्या और नए साल पर जश्न की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को चौक चौबंद किया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लगभग 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक कर्मियों को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ सीमा साझा करता है और राजस्थान के करीब है।
Trending Videos
इन राज्यों से नए साल के जश्न के लिए शहर में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। पड़ोसी राज्यों के लोगों द्वारा होने वाली परेशानी से निपटने के लिए सीमाओं पर अतिरिक्त पिकेट, बैरिकेड और अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के लिए 10 से ज़्यादा जगहों पर पहले ही पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा जांच तेज की जाएगी। दिल्ली में गाड़ियों के प्रवेश वाले 15 और जगहों पर भी पुलिस की तैनाती होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी जगह जांच की जा रही
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार पुलिस टीमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला, नाइट शेल्टर और अन्य जगहों पर जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई बिना उचित दस्तावेज़ के तो नहीं रह रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान कनॉट प्लेस, हौज खास, बाजारों और मॉल के पास वाहनों की आवाजाही बनाए रखने पर होगा।
सीपी में वैध दस्तावेज दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश
कनॉट प्लेस में, वैध स्टिकर वाली गाड़ियों को इनर सर्कल इलाके में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि ये स्टिकर दिल्ली पुलिस द्वारा बांटे जाएंगे। इंडिया गेट पर अतिरिक्त फोर्स तैनात होगी, क्योंकि नए साल के जश्न के लिए वहां बड़ी भीड़ जमा होती है। शहर भर में कई इलाकों में पिकेट लगाए जाएंगे, खासकर मॉल और पार्टी वाले इलाकों के पास। नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए एक अभियान भी चलाया जाएगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा।