{"_id":"694b9fc058f615da0d0a71db","slug":"special-nia-court-extended-the-judicial-custody-of-the-seven-accused-till-january-8-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Terror Blast Case: सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 जनवरी तक बढ़ी, लाल किले के पास हुआ था धमाका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Terror Blast Case: सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 जनवरी तक बढ़ी, लाल किले के पास हुआ था धमाका
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 24 Dec 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विशेष एनआईए अदालत ने सात आरोपियों डॉ. अदील अहमद, डॉ. शाहीन सईदा, डॉ. मुजम्मिल, अमीर राशिद अली, जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश, सोयब और मुफ्ती इरफान की न्यायिक हिरासत 8 जनवरी तक बढ़ा दी। इससे पहले एनआईए ने 9वीं गिरफ्तारी की थी।
Trending Videos
गिरफ्तार किया गया नौवां व्यक्ति यासिर अहमद डार, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के शोपियां का निवासी है। एनआईए की जांच से पता चला है कि 10 नवंबर को राजधानी में हुए कार बम धमाके की साजिश में यासिर की सक्रिय भूमिका थी। आतंकवाद रोधी एजेंसी की जांच से यह भी पता चला है कि यासिर इस मामले में अन्य आरोपियों, जिनमें उमर उन नबी (बम धमाके का मृतक अपराधी) और मुफ्ती इरफान शामिल हैं, के साथ घनिष्ठ संपर्क में था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास 10 नवंबर को विस्फोट हुआ था। एक विस्फोटक से लदी कार में हुए इस धमाके में 11 से 15 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। धमाके को अंजाम देने वाला डॉ. उमर उन नबी खुद भी मारा गया था।
देश के कई हिस्सों में छापेमारी
बता दें कि विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हुए एनआईए आतंकी हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए लगातार तत्परता से काम कर रही है। इस महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कई आरोपियों और संदिग्धों के ठिकानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। विभिन्न डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। इससे पहले फरीदाबाद (हरियाणा) में अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर मुख्य आरोपी डॉ. मुज़म्मिल शकील गनी और डॉ. शाहीन सईद के ठिकानों पर भी इसी तरह की तलाशी ली गई थी।