सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   traffic increased by 5 times on first day of lockdown-4 in delhi

लॉकडाउन-4 के पहले ही दिन दिल्ली में बढ़ा 5 गुना ट्रैफिक, डीएनडी और कालिंदी कुंज में लगा जाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 19 May 2020 02:09 AM IST
सार

-नोएडा, गाजियाबाद जाने के लिए उमड़े लोग, डीएनडी व कालिंदी कुंज में लगा जाम
-बिना पास वालों को यूपी पुलिस ने बॉर्डर से लौटाया, थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई

विज्ञापन
traffic increased by 5 times on first day of lockdown-4 in delhi
दिल्ली-नोएडा सीमा पर लगा ट्रैफिक जाम - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लॉकडाउन-4 के पहले ही दिन दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव करीब पांच गुना तक बढ़ गया। आवाजाही पर असमंजस के बीच बड़ी संख्या में लोग वाहन लेकर सड़कों पर उतर आए। इस वजह से डीएनडी व कालिंदी कुंज मार्ग पर वाहनों की डेढ़ से दो किमी लंबी लाइन लग गई। लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने पड़ा। शाम के समय भी नोएडा जाने वाले वाहनों की दिल्ली में लंबी लाइनें लगी थीं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी देर शाम तक नोएडा के अधिकारियों से बात करने में लगे थे। वाहनों के दबाव के सामने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बेबस नजर आई।

Trending Videos


लॉकडाउन-4 के सोमवार से लागू होते ही लोगों को लगा कि वह अपने कार्यालय आदि जगहों पर जा सकते हैं। ऐसे में दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग अपने वाहन लेकर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद व गुरुग्राम जाने के लिए निकल पड़े। जब लोग नोएडा व गाजियाबाद बॉर्डर पहुंचे तो पता चला कि वह यूपी की सीमा में नहीं जा सकते। नोएडा में प्रवेश के लिए नोएडा एसडीएम द्वारा जारी मूवमेंट पास मांगा जा रहा था। जिनके पास ये पास नहीं थे उन्हें वापस दिल्ली भेजा जा रहा था। इस वजह से बॉर्डर इलाकों में जबरदस्त जाम लग गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


लॉकडाउन 4.0: दिल्ली सरकार ने जारी की गाइलाइन, जानें क्या खुला क्या रहेगा बंद

नोएडा, गाजियाबाद व हरियाणा पुलिस को पता था कि लॉकडाउन-4 के पहले दिन लोग अपने घरों से निकलेंगे। ऐसे में इन शहरों की पुलिस ने बॉर्डर पर सोमवार को चेकिंग कड़ी कर दी थी। दिल्ली व नोएडा पुलिस अधिकारियों ने माना कि लॉकडाउन-4 के पहले दिन ट्रैफिक करीब पांच गुना बढ़ा। डीएनडी व कालिंदी कुंज पर तो जाम के इतने बुरे हालात थे कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सुबह ही एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। कुछ बॉर्डर पर पास वालों की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी। हालांकि गुरुग्राम के बारे में लोगों को पता था कि कोरोना टेस्ट के बाद ही वहां जा सकते है। ऐसे में दिल्लीवासी गुरुग्राम के लिए कम ही निकले। फिर भी रजोकरी बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी।

दिल्ली की सड़कों पर दबाव बढ़ा
दिल्ली की सड़कों पर भी बड़ी संख्या में वाहन नजर आए। आईटीओ, आश्रम चौक, धौला कुंआ व आईएसबीटी समेत कई जगहों पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी थीं। कुछ जगहों पर हल्का जाम भी लगा। सोमवार को दिल्ली में ट्रैफिक सिग्नल भी काम करते दिखे। लॉकडाउन-3 तक ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े थे। कुछ जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालते नजर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed