{"_id":"6511d62b6f4d432dd4086bc3","slug":"truck-collides-with-tractor-trolley-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुआ हादसा, एक की मौत और चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुआ हादसा, एक की मौत और चार घायल
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 26 Sep 2023 12:19 AM IST
विज्ञापन
सार
फिलहाल सोमवार देर शाम तक मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि ट्रैक्टर आजादपुर से मेरठ जा रहा था।

सड़क पर पलटा हुआ ट्रक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार देर रात एक बेलगाम ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया। वहां एक युवक को मृत घोषित कर बाकी घायलों को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Trending Videos
फिलहाल सोमवार देर शाम तक मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि ट्रैक्टर आजादपुर से मेरठ जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक का चालक व बाकी स्टाफ मौके से फरार हो गए। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मेरठ नंबर के ट्रैक्टर और दिल्ली नंबर के ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि रविवार देर रात करीब 1.39 बजे टीम को सूचना मिली कि शास्त्री पार्क पेट्रोल पंप के सामने सीलमपुरी जाने वाली सड़क पर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी है। पीसीआर के अलावा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायल निवासी हकीम वाली गली, कोतवाली मेरठ अनीस, लिसाड़ी रोड, मेरठ सलीम, अमन और झारखंड निवासी हरिलाल को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है।